भाजपा जन जागरण अभियान तेज करेगी
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आज सीएए, एनआरसीस एनपीआर को लेकर पार्टी की ओर से बनायी गयी जन जागरण अभियान समिति की बैठक की

नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आज नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर पार्टी की ओर से बनायी गयी जन जागरण अभियान समिति की बैठक की ।
पार्टी सूत्रों कें अनुसार विपक्षी दलों , गैर सरकारी संगठनों और छात्र संगठनों की ओर से इन मुद्दों को लेकर लोगों को गुमराह करने और भ्रम की स्थिति पैदा करने के मद्देनजर बैठक में जागरुकता अभियान को तेज करने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में भाजपा के संगठन महासचिव बी एल संतोष, अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू , संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल , जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत , वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर , पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और अन्य कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया ।
पार्टी ने पूरे देश में एनआरसी, सीएए और एनपीआर को लेकर 15 दिनों तक घर घर जाकर जागरुकता अभियान चलाने और इस दौरान नागरिकता को लेकर लोगों को वास्तविक स्थिति से अवगत कराने पर जोर दिया है । इस दौरान अल्पसंख्यकों समेत समाज के सभी वर्गो के लोगों से किसी के बहकावे में नहीं आने और शांतिपूर्ण ढंग से रहने का अनुरोध किया जायेगा ।
भाजपा ने बड़े पैमाने पर मीडिया के माध्यम से प्रचार अभियान चलाने तथा छोटे छोटे स्तरों पर सभायें आयोजित करने का निर्णय किया है जिसमें स्थानीय नेताओं को प्रमुखता दी जायेगी ।


