गोवा में खनन संकट को सुलझाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी भाजपा : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गोवा में खनन को फिर से शुरू कराने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी

पणजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गोवा में खनन को फिर से शुरू कराने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
मोदी ने पणजी के पास एक इनडोर स्टेडियम में एक चुनावी रैली में कहा, "मैं इस मुद्दे को सुलझाने में कोई कसर नहीं छोड़ूगा। हम खनन फिर से शुरू कराने के रास्ते में आने वाली सभी बाधाएं दूर करने के लिए काम करेंगे।"
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र पर निर्भर ढेर सारे लोगों की आजीविका दांव पर है। मोदी ने कहा, "चाहे हमें कोई कानूनी रास्ता निकालना पड़े, या उनके मामले को सर्वोच्च न्यायालय ले जाना पड़े, हम गोवा के लोगों की आकांक्षा के अनुरूप राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे।"
मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब लौह अयस्क उद्योग पर निर्भर श्रमिकों, ट्रक एवं नौका संचालकों के एक संगठन, गोवा माइनिंग पीपुल्स फ्रंट ने राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को एक विरोध प्रदर्शन शुरू किया।
गोवा में खनन का मुद्दा तब से लटका पड़ा है, जब सर्वोच्च न्यायालय ने 88 खानों से मार्च 2018 में लौह अयस्क निकालने और उसका परिवहन करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। न्यायालय ने राज्य सरकार से यह भी कहा था कि वह खनन पट्टे फिर से जारी करे।


