भाजपा से लोकसभा चुनाव में किसी भी सूरत में पार्टी गठबंधन नहीं करेगी : शिवपाल
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से वह किसी भी सूरत में गठबंधन नहीं करेगे

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से वह किसी भी सूरत में गठबंधन नहीं करेगे ।
श्री यादव रविवार को यहां प्रदेश महिला कार्यकारिणी की पहली बैठक को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है और पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। श्री यादव ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है । उन्होंने कहा कि हम पर आरोप लगाने वालों को पता है चल जायेगा कौन किसके साथ है।
उन्होंने कि महिलाये किसी की परिचय की मोहताज नहीं है और वह किसी भी पद हो उन्होंने अपना परचम लहराया है। उन्होंने महिला प्रदेश अध्यक्ष शम्मी वोहरा का नाम लेते कहा कि इतने कम समय में इन्होंने 65 जिलों में पार्टी का महिला संगठन तैयार कर दिया है। वह बधाई की पात्र है । आगे अभी बहुत बहुत मेहनत करनी है,जो संगठन बना है वह कार्यकारिणी तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए ।
श्री यादव ने कहा कि महिलाओ के हक की लड़ाई को पार्टी कमजोर नहीं पड़ने देगी। अब तक सिर्फ प्रसपा ही भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी है । यही नहीं जरुरत पड़ने पर संगठन ने राजभवन तक का घेराव किया है । अभी तक सरकार द्वारा कोई भी महिलाओ की सुरक्षा के लिए नीति नहीं बनाई गई है ।
बैठक में महिला प्रदेश अध्यक्ष शम्मी वोहरा ने कहा,कि हमें आने वाले लोकसभा चुनाव में कड़ी मेहनत करनी है आज जो संगठन बना है उसे और मजबूत करना है। अब कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ना है, महिलाओ के साथ वह शक्ति है जो हर किसी को अपने साथ बांध सकती है ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुंदरलाल लोधी, पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला, वरिष्ठ नेता रिछपाल चौधरी, महिला प्रदेश अध्यक्ष शम्मी वोहरा, प्रदेश महासचिव उमा यादव, प्रमुख महासचिव सुनिता सिंह,ममता सिंह,शांति यादव समेत अनेक पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे।


