राम मंदिर पर भाजपा नहीं लायेगी अध्यादेश: राजभर
राजभर ने कहा मंदिर मुद्दे पर राजनीति करने काे प्राथमिकता देने वाली भाजपा को अध्यादेश लाने से कोई नहीं रोक रहा है

जौनपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये अध्यादेश कभी नहीं लायेगी।
राजभर ने पत्रकारों से कहा कि राम मंदिर के लिए भाजपा कतई अध्यादेश नही लायेगी। वास्तव में भाजपा ने कभी भी राम मंदिर निर्माण के बारे में गंभीर रूख नहीं अपनाया। भाजपा के बड़े नेता कहते है कि राम मंदिर अध्यादेश लाने में कांग्रेस रोड़ा अटका रही है।
राजभर ने मुसलमानों को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा की मंशा थी , कि बहुसंख्यक अयोध्या जाकर शोरगुल करेंगे तो मुसलमानो को गुस्सा आ जायेगा जिसके चलते हिन्दू मुसलमान में तनाव होगा तो हिन्दू मतदाता उनके पक्ष में आ जायेगा लेकिन मुसलमानो ने संयम से काम लिया जिसके चलते उनकी मंशा पर पानी फिर गया।
राजभर ने साफ कहा कि राम मंदिर निर्माण में उनकी पार्टी को कोई आपत्ति नहीं है हालांकि उनका दल देश केे मंदिरो पर पुजारी अनुसूचित जाति/जनजाति और पिछड़ों को करने की हिमायती है।
सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि उनके प्रदेश की सभी प्रमुख राजनीतिक हस्तियों से निजी संबंध है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख बहन मायावती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और राजद नेता लालू यादव समेत सभी से उनके मधुर सम्बंध है । अक्सर सभी दलों के नेता एक कैंटीन में बैठक कर चाय भी पीते है।


