हिमाचल चुनाव प्रचार में भाजपा 30 अक्टूबर को उतारेगी 32 स्टार प्रचारक
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार को कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती और इसी के तहत भाजपा 30 अक्टूबर को होने जा रही रैली में एक साथ 32 स्टार प्रचारकों को उतारने की तैयारी में है

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार को कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती और इसी के तहत भाजपा 30 अक्टूबर को होने जा रही रैली में एक साथ 32 स्टार प्रचारकों को उतारने की तैयारी में है।
हिमाच प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए जीत कितनी महत्वपूर्ण है यह बात किसी से छिपी नहीं है और अपनी जीत की दावेदारी को और भी पुख्ता तौर पर सामने लाने के लिए राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को भी वोट मांगने के लिए रैली में उतारने का फैसला किकाया गया है। पार्टी 11 नवंबर को होने जा रहे चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। पार्टी की ओर से शुक्रवार को जारी किये गये कार्यक्रम के अनुसार 30अक्टूबर को होने जा रही जनसभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित कई राष्ट्रीय स्तर के नेता संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी करण नंदा ने यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदान से दो दिन पहले ही नौ नवंबर को हमीरपुर जिले के सुजनपुरतिरा के ऐतिहासिक मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सीट भाजपा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री पी के धूमल ने इस सीट से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है और एक पूर्व सेना कैप्टन रणजीत सिंह का नाम आगे किया है । अब रणजीत सिंह इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार हैं। श्री धूमल ने देश और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भाजपा उम्मीदवार के पक्ष के वोट देने की अपील जनता से की है।


