Top
Begin typing your search above and press return to search.

एलजेपी के साथ सरकार बनाएगी बीजेपी ?

बिहार में आज से चुनाव का डंका बज चुका है. पहले चरण के लिए 71 सीटों पर मतदान हो रहा है.

एलजेपी के साथ सरकार बनाएगी बीजेपी ?
X

बिहार में चुनावी परीक्षा का आगाज हो चुका है...पहले चरण की 71 सीटों पर कई दिग्गजों की साख भी दांव पर लगी है...जग-जाहिर है कि बीजेपी और एलजेपी एक दूसरे के लिए सॉफ्ट कॉर्नर लिए हुए हैं और इस बात को हवा दे दी है बीजेपी के नेता ने जिससे सियासी हलचल बढ़ना तय है.बिहार में आज से चुनाव का डंका बज चुका है. पहले चरण के लिए 71 सीटों पर मतदान हो रहा है. कई मंत्रियों और दिग्गज नेताओं के बेटे-बेटियों की साख भी दांव पर है. मंत्री और वरिष्ठ नेता भी अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. इस बीच बिहार के कृषि मंत्री और बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने भी सियासी हलचल बढ़ाने वाला एक बयान भी दे दिया. दरअसल एलजेपी के साथ सरकार बनाए जा सकने वाले सवाल पर प्रेम कुमार ने कुछ भी साफ नहीं किया बल्कि ये कहा कि पार्टी जो फैसला लेगी, उसका स्वागत किया जाएगा. बता दें कि प्रेम कुमार बिहार में बीजेपी के बड़े नेता हैं और सात बार विधायक रह चुके हैं अब आठवीं बार किस्मत आजमा रहे हैं. अब ऐसे में प्रेम कुमार का यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि जब से एलजेपी ने बीजेपी और जेडीयू से अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है तब से ही बीजेपी की तरफ से ये कहा जा रहा है कि एलजेपी का एनडीए से कोई संबंध नहीं है. दूसरी तरफ चिराग पासवान ने जेडीयू और नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर वो बीजेपी के साथ बिहार में अगली सरकार बनाने के दावे लगातार कर रहे हैं. यहां तक कि चिराग पासवान तो सार्वजनिक तौर पर ये अपील भी कर चुके हैं कि जहां एलजेपी का उम्मीदवार न हो, वहां बीजेपी को वोट दिया जाए. अब ऐसे में बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता पहले चरण के मतदान के दिन साफ तौर पर एलजेपी के साथ जाने के लिए मना करने के बजाय ये कह रहे हैं कि जो पार्टी फैसला लेगी उसका स्वागत किया जाएगा। ये बयान सियासी हलचल को हवा देने वाला है. सवाल भी उठना लाजिमी है कि क्या वाकई बीजेपी और एलजेपी साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी में है.


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it