महाराष्ट्र में चुनाव से पहले बीजेपी को लगेगा एक और झटका
महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आया हुआ है। अब एक और बीजेपी नेता के पाला बदलने की चर्चा तेज़ है। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता हर्षवर्धन पाटिल, शरद पवार का दामन थाम सकते हैं। हर्षवर्धन पाटिल की पार्टी हाई कमान से नाराज़गी की खबरें तो पहले से ही आ रही हैं

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आया हुआ है। अब एक और बीजेपी नेता के पाला बदलने की चर्चा तेज़ है। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता हर्षवर्धन पाटिल, शरद पवार का दामन थाम सकते हैं। हर्षवर्धन पाटिल की पार्टी हाई कमान से नाराज़गी की खबरें तो पहले से ही आ रही हैं। दरअसल हर्षवर्धन पाटिल इससे पहले कांग्रेस में थे और पार्टी की तरफ से सीएम पद के दावेदार माने जा रहे थे लेकिन बाद में वो बीजेपी में शामिल हो गए।
इस चुनाव में पाटिल इंदापुर सीट से उम्मीदवारी पेश करना चाहते हैं लेकिन महायुति के फॉर्मूले के मुताबिक इस सीट पर मौजूदा विधायक दत्तात्रय भरणे ही उम्मीदवार होंगे जिससे हर्षवर्धन नाराज़ बताए जा रहे थे और अब उनकी शरद पवार के साथ मुलाकात की खबर सामने आई है। जिसके बाद इन चर्चाओं को बल मिल गया है कि हालांकि हर्षवर्धन ने इससे इंकार किया है लेकिन देवेंद्र फडणवीस से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चुनाव कभी भी हो सकते हैं इस समय कुछ लोग यहां से वहां और वहां से यहां आते हैं।
फडणवीस के बयान से साफ हो गया कि पाटिल अब बीजेपी के साथ नहीं रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि बीजेपी के कई और नेता भी साथ छोड़ सकते हैं यानी पार्टी के अंदर नाराजगी चल रही है। अभी हाल ही में देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाने वाले समरजीत सिंह घाटगे ने भी बीजेपी को अलविदा कह दिया था। ऐसे में सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या बीजेपी को एक और झटका लगने वाला है।


