भाजपा शक्ति परीक्षण में पराजित होगी : कांग्रेस
कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शनिवार को कर्नाटक विधानसभा में बहुमत परीक्षण में हार जाएगी

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शनिवार को कर्नाटक विधानसभा में बहुमत परीक्षण में हार जाएगी। कांग्रेस नेता और प्रसिद्ध वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "आज एक ऐतिहासिक दिन है, हम इस परिप्रेक्ष्य में बात रखना चाहते हैं। पहली बार राज्यपाल की भूमिका पर और संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार किस पार्टी को आमंत्रित किया जा सकता है, इस पर सवाल उठाया गया।"
भाजपा पर कटाक्ष करते हुए राज्यसभा सदस्य ने कहा, "यह हास्यास्पद है कि लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस हताश हैं..जबकि खुद उनके चेहरे पर हार का तनाव स्पष्ट दिख रहा है।"
उन्होंने कहा, "अदालत द्वारा कल (शनिवार) बहुमत परीक्षण की बात कहे जाने के बाद येदियुरप्पा के वकील ने कहा कि 15 दिन ज्यादा नहीं हैं, फिर उन्होंने इसे 10 दिन और फिर सात दिन करने का दबाव बनाया और आखिरकार कहा कि इसे सोमवार से पहले नहीं किया जाए।"
कांग्रेस नेता ने कहा, "इससे संदेश साफ है। सोमवार क्यों? आप ने 15 को पत्र लिखा और आज 18 है और आगे आपको सोमवार तक समय की जरूरत है, क्या करने के लिए, जो आप बीते तीन दिन नहीं कर सके। यह आपके डर को दिखाता है।"
सिंघवी ने कहा कि येदियुरप्पा के वकील शनिवार को विश्वास मत परीक्षण के दौरान गुप्त मतदान चाहते थे, लेकिन शीर्ष अदालत ने उनकी मांग खारिज कर दी।
उन्होंने कहा, "भाजपा चाहती थी कि विश्वास मत पर मतदान गुप्त वोट के जरिए हो। लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में लिखा है कि शनिवार को विश्वास मत साबित करने के दौरान गुप्त मतदान नहीं होगा।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, "15 दिनों का समय व गुप्त मतदान दोनों सवालों का जवाब उस व्यक्ति को देना चाहिए, जिसका नाम अंग्रेजी के एम अक्षर से शुरू होता है।"
येदियुरप्पा की आलोचना करते हुए सिंघवी ने कहा, "मैंने इस तरह की बेताबी नहीं देखी, जिस तरह की येदियुरप्पा ने कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने में दिखाई है।"


