बीजेपी का श्वेत पत्र सफेद झूठ: अखिलेश
अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा ‘श्वेत पत्र’ को सफेद झूठ करार देते हुए कहा कि पिछले छह महीनों में सरकार एक इंच भी आगे नही बढ़ पायी है
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा ‘श्वेत पत्र’ को सफेद झूठ करार देते हुए कहा कि पिछले छह महीनों में सरकार एक इंच भी आगे नही बढ़ पायी है।
यादव ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश में विकास कार्य पटरी से उतर गये हैं। बजट का कोई औचित्य नहीं रह गया है। सरकार पिछले छह माह में गरीबों के लिये कोई नई योजना नहीं लायी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की किसानों के लिये रिण माफी योजना पूरी तरह विफल हो गयी है। इससे किसानों को कोई राहत नहीं मिली। राज्य विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों का रिण माफ किये जाने की घोषणा की थी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिण माफी का धन जुटाने के लिये केंद्रीय वित्त मंत्री, नीति आयोग और आरबीआई के दरवाजे खटखटाए लेकिन उनके रिण माफी के प्रस्ताव को सबने खारिज कर दिया था।
राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से इसे जुटाना शुरू कर दिया लेकिन किसानों को पूर्ण रिण माफ करने में असफल रही। राज्य सरकार ने एक किसान का एक रूपये का रिण माफ कर किसी गरीब के साथ भद्दा मजाक किया।


