बीजेपी फिल्म बना रहे थी - 'मुकद्दर का सिकंदर' , फिल्म तैयार हुई- 'नरेंदर का सरेंडर'- पवन खेड़ा
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर cनेता पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पवन खेड़ा एक बार फिर मोदी सरकार पर जमकर बरसते हुए नजर आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होनें मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी के सवाल दोहराए
नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पवन खेड़ा एक बार फिर मोदी सरकार पर जमकर बरसते हुए नजर आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होनें मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी के सवाल दोहराए।
पवन खेड़ा ने कहा कि- बीजेपी के लोग पिछले 11 साल से एक फिल्म बना रहे थे- 'मुकद्दर का सिकंदर', लेकिन जब फिल्म बनकर तैयार हुई तो वो- 'नरेंदर का सरेंडर' निकली।
खेड़ा ने आगे कहा - दरअसल, बहादुरी का कोई इंजेक्शन नहीं होता, बल्कि वह इंसान के चरित्र में होती है। बीजेपी -आरएसएस के लोगों का इतिहास ही कायरता का रहा है। जब ऐसा व्यक्ति देश की बागडोर संभालता है तो देश का भविष्य खतरे में आ जाता है, जो हम वर्तमान में देख भी रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा- जब बहादुर भारतीय सेना ने पाकिस्तान की गर्दन दबोच रखी थी, तभी ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र मोदी सरेंडर कर गए। ट्रंप ने कई बार कहा कि हमने व्यापार की धमकी देकर सीजफायर कराया, लेकिन नरेंद्र मोदी ने आजतक ट्रंप का जवाब नहीं दिया।
ये जवाब देंगे भी नहीं, क्योंकि नाम नरेंदर, काम सरेंडर- ये असलियत और हकीकत है।
BJP के लोग पिछले 11 साल से एक फिल्म बना रहे थे- 'मुकद्दर का सिकंदर'
लेकिन जब फिल्म बनकर तैयार हुई तो वो- 'नरेंदर का सरेंडर' निकली
दरअसल, बहादुरी का कोई इंजेक्शन नहीं होता, बल्कि वह इंसान के चरित्र में होती है। BJP-RSS के लोगों का इतिहास ही कायरता का रहा है। जब ऐसा व्यक्ति देश… pic.twitter.com/ZHSQH5MzB9


