नशा तस्करों की धमकी के बाद सीएम बिप्लब देब की सुरक्षा बढ़ायी गयी
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने त्रिपुरा में नशा तस्करों द्वारा मुख्यमंत्री विप्लव देव की हत्या की साजिश रचने की खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद राज्य सरकार को देव की सुरक्षा बढ़ाने की सलाह दी

अगरतला । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने त्रिपुरा में नशा तस्करों द्वारा मुख्यमंत्री विप्लव देव की हत्या की साजिश रचने की खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद राज्य सरकार को देव की सुरक्षा बढ़ाने की सलाह दी है।
राज्य के गृह विभाग के सूत्रों ने बताया कि दो दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अलर्ट किये जाने के बाद देव और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा बढ़ाने के पर्याप्त इंतजाम कर लिये गये हैं। मुख्यमंत्री निवास और राज्य सचिवालय में भी सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी है।
देव को फिलहाल वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुयी है और अब उनकी जान पर खतरे को देखते हुए उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इसके अलावा देव की प्रत्येक गतिविधि से पूर्व उसकी खुफिया जानकारी हासिल करने की भी विशेष व्यवस्था की गई है।
गौरतलब है कि देव ने राज्य में नशा तस्करों के विरूद्ध एक अभियान चला रखा है। रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करों ने गत सप्ताह म्यांमार में एक बैठक कर देव की हत्या के लिए पेशेवर हत्यारों के इस्तेमाल की योजना बनायी थी। नशीले पदार्थों की तस्करी का काम करने वाले ये गिरोह मुख्य रूप से याबा और हेरोइन जैसी सिंथेटिक नशीले पदार्थाें की तस्करी करते हैं। इन नशीले पदार्थाें को आमतौर पर म्यांमार और अन्य एशियाई देशों से मिजोरम के होते हुए त्रिपुरा लाया जाती हैं और फिर इन्हें देश के अन्य हिस्सों तथा बंगलादेश भेजा जाता हैं।


