पूर्वोत्तर में भाजपा की जीत मोदी की सोच, समझ और संकल्प की जीत : नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए चुनाव के नतीजों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच, समझ और संकल्प की जीत है

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए चुनाव के नतीजों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच, समझ और संकल्प की जीत है।
पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय पर आज शाम आयोजित समारोह में श्री मोदी की उपस्थिति में श्री नड्डा ने कहा, ‘ यह जीत कोई अचानक नहीं हुई है। प्रधानमंत्री जी ने एक लंबी सोच लेकर, दूर दृष्टि लेकर और एक संकल्प लेकर भारत की राजनीति में और राजनेताओं के द्वारा जिस पूर्वोत्तर की उपेक्षा की जा रही थी, उसे मुख्यधारा में लाने का काम और पूर्वोत्तर को आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है।”
श्री नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले पूर्वोत्तर घेराव, आतंकवाद,चुन-चुन कर हत्याओं और विघटनकारी गतिविधियों के लिए जाना जाता था।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा , ‘आज वह क्षेत्र शांत और स्थिरता के लिए जाना जाता है।’
तीन राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दो राज्यों त्रिपुरा तथा नागालैंड में शानदार जीत दर्ज की है। मेघालय में पार्टी का प्रदर्शन उसकी उम्मीद के अनुरूप नहीं है।
श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने समय में पूर्वोत्तर के राज्यों को एटीएम मशीन बना दिया था। वहां पैसा कमाने और भ्रष्टाचार करने की छूट मिली हुई थी।


