BJP कार्यकर्ताओं के गायब होने की खबरों को उमा भारती कार्यालय ने भ्रामक बताया
उमा भारती के एमपी के छिंदवाड़ा जिले के दौरे के दौरान कांग्रेस नेताअों की मौजूदगी और भाजपा कार्यकर्ताओं के गायब होने की खबरों को केंद्रीय मंत्री के भोपाल कार्यालय और आधारहीन तथ्यों से जुड़ा बताया।

भोपाल। दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री उमा भारती के मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के दौरे के दौरान वहां कांग्रेस नेताअों की मौजूदगी और भाजपा कार्यकर्ताओं के गायब होने संबंधित कतिपय मीडिया में आई खबरों को केंद्रीय मंत्री के भोपाल कार्यालय ने भ्रामक और आधारहीन तथ्यों से जुड़ा बताया है।
केंद्रीय मंत्री सुश्री भारती दो दिन पहले छिंदवाड़ा दौरे पर थीं। कल इससे जुड़ी कई कतिपय मीडिया खबरों में दावा किया गया था कि केंद्रीय मंत्री के स्वागत के लिए भाजपा की ओर से कोई प्रमुख चेहरा मौजूद नहीं था, जबकि जिस मंदिर में सुश्री भारती दर्शन के लिए गईं, वहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
केंद्रीय मंत्री के राजधानी स्थित कार्यालय की ओर से आज जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक भारती के छिंदवाड़ा दौरे के बारे में कुछ खबरें भ्रामक हैं, जिनमें आधारहीन तथ्य शामिल हैं।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह भारती का व्यक्तिगत और धार्मिक दौरा था, जिसमें जामसांवली के हनुमान मंदिर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अन्य नेताओं के साथ पहुंच गए थे।
विज्ञप्ति में भारती के हवाले से लिखा गया है कि वे छिंदवाड़ा सांसद और कांग्रेस नेता कमलनाथ के आग्रह पर सिमरिया मंदिर गईं थीं, इसलिए कमलनाथ के सहयोगी कांग्रेस नेता वहां मौजूद थे।गांव की भौगोलिक स्थितियों को समझने के लिए कमलनाथ के कार्यालय से संपर्क किया गया था। भारती ने आग्रह किया है कि धार्मिक स्थानों पर जाने की उनकी स्वतंत्रता की रक्षा करते हुए उनका सम्मान बनाया रखा जाए।


