भाजपा के शीर्ष नेताओं में पर्रिकर से इस्तीफा मांगने का साहस नहीं : कांग्रेस
गोवा में विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने आज आरोप लगाया कि भाजपा के शीर्ष नेताओं, प्रधानमंत्री मोदी अौर अमित शाह राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से इस्तीफा देने को नहीं कह सकते हैं

पणजी। गोवा में विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने आज आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अौर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से इस्तीफा देने को नहीं कह सकते हैं क्याेंकि पूर्व रक्षा मंत्री को राफेल लडाकू विमान सौद के कईं राज पता हैं।
श्री शाह के इस ट्वीट पर कि श्री पर्रिकर ही राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे, पर प्रतिक्रिया करते हुए गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गिरीश छोडानकर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा“ श्री पर्रिकर को राफेल विमान सौदे के बारे में काफी जानकारी है क्याेंकि वह उस समय रक्षा मंत्री थे। इस समय वह इस्तीफा देने से मना कर रहे हैं और भाजपा के इन नेताआें में उनसे इस्तीफा मांगने का कोई साहस नहीं है। राफेल लडाकू विमान सौदा एक बहुत बड़ा घोटाला है जिसमें प्रधानमंत्री सीधे तौर पर शामिल हैं। ”
उन्होंने कहा “ मेरा मानना है कि श्री पर्रिकर इस समय उनका इस्तेमाल कर रहे हैं अौर यह कह रहे हैं कि अगर आप मुझे इस्तीफा देने को कहोगें तो मैं राफेल विमान सौदे के बारे में सारे राज का पर्दाफाश कर दूंगा। श्री मोदी और श्री शाह इस समय श्री पर्रिकर की तरफ से ब्लैकमेल किए जा रहे हैं।”


