दिग्विजय के 'विश्वास' पर भाजपा ने ली चुटकी
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने विश्वास जताया है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ पार्टी के वचन पत्र में दिए गए हर वचन को पूरा करेंगे।

भोपाल । वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने विश्वास जताया है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ पार्टी के वचन पत्र में दिए गए हर वचन को पूरा करेंगे।
वहीं सिंह के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने चुटकी लेते हुए कहा कि क्या इसे भी सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप माना जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने आज शिक्षक दिवस पर ट्वीट करते हुए कहा कि अतिथि शिक्षक व अतिथि विद्वान शिक्षकों को कांग्रेस वचन पत्र में किये गये वादों को कांग्रेस को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है मुख्यमंत्री कमलनाथ वचन पत्र में किया गया हर वचन पूरा करेंगे।
शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं। अतिथि शिक्षक व अतिथि विद्वान शिक्षकों को कॉंग्रेस वचन पत्र में किये गये वादों को हमें पूरा करना है। मुझे विश्वास है मा मुख्य मंत्री श्री कमल नाथ जी कॉंग्रेस वचन पत्र मे किया गया हर वचन पूरा करेंगे।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 5, 2019
इस पर भाजपा नेता श्री पाराशर ने कहा कि श्री सिंह ने आज एक बार फिर मुख्यमंत्री कमलनाथ को कुछ याद दिलाया है। क्या इसे भी सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप माना जाए।


