मोदी का मैजिक नहीं करेगा काम
अगले साल देश में पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं...इसके लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है....लेकिन इस बार बीजेपी के लिए जीत की राह आसान नहीं है, क्योंकि जिस मोदी लहर पर सवार होकर बीजेपी चुनावी मैदान में उतरती थी, वो लहर अब खत्म हो चुकी है...इसलिए बुद्धिजीवी ही पार्टी के लिए खतरे की घंटी बजा रहे हैं...

साल 2014 से लेकर अब तक जितने भी चुनाव हुए हैं...बीजेपी ने केवल पीएम मोदी का चेहरा आगे रखा है...लोकसभा से लेकर विधानसभा का चुनाव बीजेपी मोदी के नाम पर लड़ती आई है...लेकिन क्या 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में मोदी मैजिक बीजेपी को जीत दिला पाएगा...क्या मोदी लहर पर सवार होकर मिलेगी जीत...ये सवाल सियासी गलियारों में तब से उठाए जा रहे हैं, जब से बीजेपी के दिग्गजों ने ही पार्टी के लिए खतरे की घंटी बजाई है... जम्मू के आरएस पुरा में बीजेपी की ओर से आयोजित बुद्धिजीवियों की बैठक में पार्टी की नीति पर सवाल उठाए गए हैं... बैठक में क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने कहा कि आगामी चुनाव में बीजेपी इस बार मोदी लहर के सहारे न रहे, क्योंकि सरकार की नीतियों से जनता नाराज है... बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार ने कोई भी नीति नहीं बनाई है... कई काम अधर में लटके हैं... दरअसल केंद्र की बीजेपी सरकार सही दिशा में जा रही है या फिर इसमें सुधार करने की जरूरत है...इस सवाल को लेकर जम्मू-कश्मीर में बीजेपी इकाई की तरफ से बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर उनकी राय जानी गई थी...इस मीटिंग में कहा गया कि आम जनता बीजेपी के फैसलों से काफी दुखी है...पेट्रोल, डीजल, गैस सिलिंडर और खाद्य सामग्रियों की कीमतें बेतहाशा बढ़ रही हैं...इससे आम लोगों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है... बुद्धिजीवियों की बैठक के बाद एक रिपोर्ट तैयार की गई... कहा जा रहा है कि ये रिपोर्ट बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के सामने भी पहुंची है...खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू ना चलने की बात सामने आने के बाद पार्टी नेतृत्व और आरएसएस की चिंताएं बढ़ी हैं...यानी साफ है कि मोदी लहर पर अब बीजेपी नेता ही सवाल उठाने लगे हैं.


