Top
Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना संकट के बीच हरियाणा में भाजपा करेगी 432 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की व्यवस्था

देश के साथ हरियाणा में कोरोना के बढ़ते प्रकोप और कोरोना मरीजों के लिये ऑक्सीज़न की बढ़ती मांग को देखते हुये प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नया निर्णय लिया है

कोरोना संकट के बीच हरियाणा में भाजपा करेगी 432 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की व्यवस्था
X

चंडीगढ़। देश के साथ हरियाणा में कोरोना के बढ़ते प्रकोप और कोरोना मरीजों के लिये ऑक्सीज़न की बढ़ती मांग को देखते हुये प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों की मदद से तत्काल 432 ऑक्सीज़न कंसेंट्रेटर मंगाने का निर्णय लिया है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कोरोना को फैलने से रोकने तथा इससे पीड़ितों की जीवनरक्षा के लिए सरकार द्वारा युद्धस्तर पर किए जा रहे उपायों में पार्टी कार्यकर्ताओं से भी निरंतर सहयोग करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि सभी की सक्रिय भागीदारी से ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जंग जीती जा सकती है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए हरसम्भव उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन ऑक्सीज़न कंसेंट्रेटर में प्रदेश भाजपा 100, कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल 50, प्रदेश महासचिव एवं लोकसभा सांसद संजय भाटिया के प्रयासों से पानीपत के उद्यमी 150, अमरीका में रहे हरियाणवियों के संगठन ग्लोबल हरियाणा-यूएसए ने 50, फरीदाबाद जिले से विधायक नरेंद्र गुप्ता ने 30 तथा जींद भाजपा जिलाअध्यक्ष राजू मोर ने दस ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मंगाने का आर्डर अमरीका को भेजा है। जल्द ही ये ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर हरियाणा पहुंचेंगे और इससे ऑक्सीजन कमी पूरा करने में मदद मिलेगी।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अमरीका में रह रहे हरियाणावासी बालेंद्र सिंह कुंडु, विक्रम मोर की टीम ग्लोबल हरियाणा संगठन के माध्यम से पहली किस्त के रूप में 50 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भेज रही है। संगठन ने आगे भी प्रदेश और देशवासियों की मदद करने आश्वासन दिया है। उन्होंने ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मुहैया करा उक्त सभी शख्सीयतों और संगठनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मैडिकल ऑक्सीजन, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, फ्लो मीटर रेगूलेटर, कनैक्टर, कोविड वैक्सिन सहित कोविड संक्रमण के उपचार में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों और जीवनरक्षक दवाओं पर आयात शुल्क और स्वास्थय हैल्थ अधिभार अगले तीन महीनों तक माफ कर दिया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it