रॉबर्ट वाड्रा ने देश लूटा, विदेशों में संपत्तियां खरीदी: संबित पात्रा
भाजपा ने कांग्रेस पार्टी में महासचिव के रूप में प्रत्यक्ष राजनीति में पदार्पण करने वाली श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा पर आज आरोप लगाया

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पार्टी में महासचिव के रूप में प्रत्यक्ष राजनीति में पदार्पण करने वाली श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा पर आज आरोप लगाया कि उन्होंने पेट्रोलियम एवं रक्षा सौदों के माध्यम से देश में धन लूटा और विदेशों में बेहिसाब संपत्तियां खरीदीं।
भाजपा प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई श्री वाड्रा की आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेशी हुई है जिन्होंने दुबई, लंदन, स्विट्ज़रलैंड आदि अनेक देशों के माध्यम से पेट्रोलियम एवं रक्षा सौदों में कमाये गये दलाली के धन को सफेद करने के लिए ‘राउंड ट्रिपिंग’ की है।
डॉ. पात्रा ने कहा कि श्री गांधी को बताना चाहिए कि एक व्यक्ति जिसके लिए अपने काम के लिए एक लाख रुपए जुटाना भी मुश्किल था, वह ‘रोडपति’ इतना बड़ा ‘करोड़पति’ कैसे बन गया। उन्होंने श्री गांधी से सवाल किया कि श्री वाड्रा की लंदन में कितनी संपत्तियां हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुखिया परिवार के दो सदस्य श्रीमती सोनिया गांधी एवं श्री राहुल गांधी पहले से ही जमानत पर हैं और अब स्पष्ट हो गया है कि श्री वाड्रा भी जमानत पर ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि श्री वाड्रा ने भारत से पैसा लूटा और अवैध तरीके से विदेश में संपत्तियां खरीद रखी हैं।
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर श्री राहुल गांधी, श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा और श्री रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर लगे होने का उल्लेख करते हुए डॉ. पात्रा ने कहा, “ कांग्रेस दफ्तर के बाहर दो अपराधियों के पोस्टर लगे हुए थे। दोनों अपराधी जमानत पर बाहर हैं। पहले अपराधी श्री राहुल गांधी 5000 करोड़ के घोटाले में जमानत पर बाहर हैं और दूसरे अपराधी श्री रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी के सामने पेश हो रहे हैं।”
उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को पालने-पोसने का आरोप लगाते हुए कहा, “भ्रष्टाचार कांग्रेस का एजेंडा है। कांग्रेस परिवार एक ऐसा परिवार है जो जमानत पर है, यह अब पूरे देश को पता चल गया है। एक रोडपति कुछ ही दिनों में करोड़पति कैसे बन गया जिसकी विदेशों में भी संपत्तियां है।”
डॉ. पात्रा ने श्री वाड्रा के भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र करते हुए अगुस्ता वेस्टलैंड, 2009 के पेट्रोलियम सौदे और सिमेन्टेक आदि कंपनियों के साथ संबंधों का उल्लेख किया और कहा कि श्री गांधी ने अब तक उनके सवाल का जवाब नहीं दिया है कि संजय भंडारी, मनोज अरोड़ा और सुमित चड्ढा कौन हैं।
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव द्वारा श्री वाड्रा पर आरोपों लेकर भाजपा से उसकी ईमानदारी का हलफनामा मांगे जाने संबंधी एक सवाल के जवाब में उन्हाेंने कहा कि जो खुद जमानत पर बाहर हैं, वे दूसरों से हलफनामा चाहते हैं। वह स्वयं हलफनामा दें कि आखिर उनके पिता जेल में क्यों हैं और वे इसके बावजूद राजनीति में क्यों बने हुए हैं।


