भाजपाइयों ने थामा कांग्रेस का दामन
मंगलवार को कंपनी बाग में महानगर कांग्रेस की बैठक में कई भाजपाइयों ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की

गाजियाबाद। मंगलवार को कंपनी बाग में महानगर कांग्रेस की बैठक में कई भाजपाइयों ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की । कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने नवांगुतको का स्वागत किया और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।
मंगलवार को नरेंद्र भारद्वाज की अध्यक्षता में महानगर कांग्रेस कमेटी की बैठक मासिक बैठक व बूथ कमेटी की मीटिंग हुई। जिसमें बूथों पर वार्ड अध्यक्षों ने अपनी कमेटी के सदस्यों की सूची कमेटी के समक्ष पेश की।
बैठक में नरेंद्र भारद्वाज ने वार्ड अध्यक्षों से मिशन 2019की तैयारी में जुट जाने को कहा। उन्होंने कहा निष्क्रिय पदाधिकारियों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में भाजपा से रविदत्त निमेष, बी आर धापियाल, मनोज दीक्षित व निनित ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। बैठक को एआईआईसी सदस्य बिजेंद्र यादव, विजय चौधरी ने सम्बोधित किया।


