तेलंगाना परिवहन कर्मचारियों के प्रदर्शन को भाजपा का समर्थन
तेलंगना में हड़ताल पर बैठे राज्य सड़क परिवहन कर्मचारियों के शनिवार को होने वाले 'मिलियन मार्च' को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई ने बुधवार को समर्थन देने का एलान किया है

हैदराबाद। तेलंगना में हड़ताल पर बैठे राज्य सड़क परिवहन कर्मचारियों के शनिवार को होने वाले 'मिलियन मार्च' को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई ने बुधवार को समर्थन देने का एलान किया है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण ने कहा कि अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर बैठे परिवहन कर्मचारियों के मिलियन मार्च का पार्टी समर्थन करेगी।
श्री लक्षण में पिछली तेलगु दिशम पार्टी (तेदेपा) सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि तेदेपा ने कर्मचारियों के मुद्दे सुलझाने को लेकर ख़ास ध्यान नहीं दिया था और मौजूदा सरकार भी इस मामले पर पूरी तरह से नाकाम साबित हुयी है।
उन्होंने कहा कि हड़ताल से न सिर्फ आम नागरिकों को यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बल्कि इससे मरीजों, छात्रों और नौकरी पेशा लोगों को भी बेहद दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर कर्मचारियों की बात नहीं सुनने का आरोप लगते हुए कहा कि सरकार मुद्दे को सुलझाने के बजाय पचास हजार परिवहन कर्मचारियों को प्रताड़ित कर रही है।


