भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. पूनियां ने प्रचार के दौरान मनरेगा महिला मजदूरों से बातचीत की
राजस्थान में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ड़ा सतीश पूनियां ने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशी डॉ. रतनलाल जाट के समर्थन में प्रमुख लोगों, महिला शक्ति एवं युवाओं से संवाद कर किया

भीलवाडा। राजस्थान में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ड़ा सतीश पूनियां ने आज सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशी डॉ. रतनलाल जाट के समर्थन में प्रमुख लोगों, महिला शक्ति एवं युवाओं से संवाद कर किया।
डॉ. पूनियां सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान भीडभाड़ से दूर एक अलग अंदाज में चुनाव प्रचार करते नजर आए। उन्होंने जमीन पर बैठकर मनरेगा महिला मजदूरों के साथ बातचीत की। इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान कुमावत समाज के साथ चायपान पर चर्चा की, भील परिवार के घर भोजन किया।
डॉ. पूनियां ने इससे पूर्व सुबह सहाडा में जुटे प्रमुख लोगों के साथ रणनीतिक चर्चा की, इस दौरान उनके साथ सांसद सी पी जोशी, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, जिला अध्यक्ष लादूलाल तेली, विधायक जोगेश्वर गर्ग, प्रधान प्रतिनिधि चावंड सिंह, सरवन सिंह शेखावत इत्यादि मौजूद रहे।
डॉ. पूनियां ने ढोसर गाँव में नारायण सालवी के घर पहुंचकर उनके साथ चार्य पर चर्चा की और चाय के साथ बहुत ही आत्मीयता से सभी परिजनों से चर्चा की। वहां मौजूद सालवी समाज के प्रमुख लोगों, महिलाओं से भी चर्चा की। इसके अलावा गाडरी, जाट और राजपूत समाज के प्रमुख लोगों के साथ बातचीत की, सभी से भाजपा को वोट देने की अपील की।
डॉ. पूनियां ने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दरिबा गांव की मातृशक्ति से संवाद किया, इस दौरान मातृशक्ति ने मोदी सरकार की जनहितकारी नीतियों का पुरजोर समर्थन किया, इस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रतनलाल जाट को एक सुर में जिताने का संकल्प लिया।


