भाजपा अंग्रेजी या कन्नड़ में करे हमसे बात: सिद्धारमैया
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग और अब चुनौतियों में बदल गई है जिसमें ना तो बीजेपी पीछे है और ना ही कांग्रेस।

नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग और अब चुनौतियों में बदल गई है जिसमें ना तो बीजेपी पीछे है और ना ही कांग्रेस।
बीजेपी ने जहां सीएम सिद्धारमैया को दो सीटों से चुनाव लड़ने पर चुनौती दी तो वहीं सिद्धारमैया ने भी कन्नड़ भाषा को लेकर बीजेपी पर पलटवार कर दिया उन्होंने कहा कि मुझे हिंदी नहीं आती है हिम्मत है तो कन्नड़ में बात करो
12 मई को होने वाले कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है, जहां बीजेपी पर वार करती है, तो कांग्रेस भी जुबानी हमले बोलने में पीछे नहीं रहती, जब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव ने हिंदी में ट्वीट कर लिखा, कि ‘सिद्धारमैया जी डर गए क्या? कड़ी मशक्कत के बाद आपने चामुंडेश्वरी सीट चुनी फिर अब वहां भी हार सामने देखकर दूसरी जगह तलाश कर रहे हैं, मैं आपका संशय खत्म करने के लिए स्पष्ट कर दूं, ना सिर्फ आपकी दोनों सीट बल्कि पूरा कर्नाटक कांग्रेस मुक्त बनने जा रहा है।
ಕನ್ನಡ ಅಥವಾ ಇಂಗ್ಲಿಷ್ ನಲ್ಲಿ ಟ್ವೀಟ್ ಮಾಡಿ ಸರ್. ಹಿಂದಿ ಅರ್ಥವಾಗುವುದಿಲ್ಲ https://t.co/i9rbgLyFJU
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) April 21, 2018
बीजेपी नेता के इसी ट्वीट पर सीएम सिद्धारमैया ने पलटवार किया है और कहा कि मुझे हिंदी नहीं आती मुझसे अंग्रेजी और कन्नड़ में ट्वीट कर बात करें।
सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि जब बीजेपी कर्नाटक की बात करे, तो कन्नड़ भाषा में ही करे क्योंकि वो अक्सर कहती है हम राज्य किकास करेलेकिन जब उन्हें भाषा ही नहीं आती,तो वो विकास क्या करेंगे।


