म्युनिसिपल स्कूल का नाम परिवर्तन का भ्रम ना फैलाए भाजपा : हेमा देशमुख
महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने स्प्ष्ट करते हुये कहा कि संस्कारधानी राजनंदगांव की प्रमुख शिक्षण संस्थाओं में से एक म्युनिसिपल हाई स्कूल जो महंत राजा सर्वेश्वरदास जी के नाम से जाना जाता है

राजनांदगांव। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने स्प्ष्ट करते हुये कहा कि संस्कारधानी राजनंदगांव की प्रमुख शिक्षण संस्थाओं में से एक म्युनिसिपल हाई स्कूल जो महंत राजा सर्वेश्वरदास जी के नाम से जाना जाता है उसका नाम स्वामी आत्मानंद जी के नाम से होने का भ्रम भाजपाई फैला रहे हैं जो उचित नहीं है स्वामी आत्मानंद के विषय में किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है वे छत्तीसगढ़ के एक ऐसे विचारक एवं मनीषी हुए हैं जिसके कारण छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हुआ है।
उनके नाम से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालन की योजना छत्तीसगढ़ सरकार लागू की है और छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जिन शिक्षण संस्थाओं में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा संचालित होगी और उन स्कूलों का नाम महापुरुषों के नाम से पूर्व से हैं तो उन नामों में कोई बदलाव नहीं होगा उनके नाम यथावत ही रहेंगे।
वहां यह जरूर अंकित होगा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना अंतर्गत संचालित शाला इसी तर्ज पर राजनांदगांव में महंत राजा सर्वेश्वरदास जी के नाम से जाने पहचानने वाली म्युनिसिपल हाई स्कूल का नाम पूर्व की भांति यथावत राजा सर्वेश्वरदासजी के नाम से ही रहेगा महान पुरुषों के नाम पर राजनीतिक बयान बाजी या राजनीति करना किसी भी परिस्थिति में शोभा नहीं देता हम सब उन महापुरुषों के बताए मार्गों पर स्वस्थ मानसिकता से राजनीति में रहकर जनसेवा करें क्योंकि यही यह एक सशक्त माध्यम है अत: अब स्कूल के नाम परिवर्तन के संबंध में कोई भी अनर्गल बयान बाजी ना करें।


