हनुमानजी के बयानों पर भाजपा को माफी मांगनी चाहिए : दिग्विजय
सिंह ने यहां पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा हनुमानजी हमारे ईश्वर हैं, वे शंकर जी का अवतार हैं। उन्हें जाति-धर्म से जोड़ना आपत्तिजनक है

इंदौर । आराध्य हनुमानजी को जाति-धर्म से जोड़ने के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओ के बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज मांग करते हुये कहा ऐसे बयानों पर भाजपा को माफी मांगना चाहिए।
सिंह ने यहां पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा हनुमानजी हमारे ईश्वर हैं। वे शंकर जी का अवतार हैं। उन्हें जाति-धर्म से जोड़ना आपत्तिजनक है।
उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद को ऐसे बयान देने वाली भाजपा, विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस का तिरस्कार करना चाहिए। सिंह ने मांग करते हुये कहा आराध्य हनुमानजी के लिए ऐसे मत व्यक्त करने वाले व्यक्तियों को उनका राजनीतिक दल, संगठन अपने से अलग कर,बाहर का रास्ता दिखाए।
सिंह ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक बयान में हनुमानजी को दलित बताया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश से भाजपा के एक विधायक बुक्कल नवाब ने हनुमानजी को मुसलमान बताया था। जबकि उत्तर प्रदेश के धर्मार्थ कार्य मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने हाल ही में हनुमानजी को जाट बताया है।


