बीजेपी के जौहरबाज फिलहाल शांत, अगले साल दिखाएंगे बदजुबानी की कला: शिवसेना
गुजरात चुनाव में बीजेपी नेताओं ने बदजुबानी की होड़ लगाकर औरंगजेब और खिलजी के इतिहास को जो खंगाला। वो कला शायद कोई भी पार्टी अभी तक नहीं दिखा पाई है।

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव में बीजेपी नेताओं ने बदजुबानी की होड़ लगाकर औरंगजेब और खिलजी के इतिहास को जो खंगाला। वो कला शायद कोई भी पार्टी अभी तक नहीं दिखा पाई है। बीजेपी नेताओं की इस बिगड़ी जुबान पर शिवसेना ने हमला बोला है।
शिवसेना ने सामना में लिखा कि नए साल में नया जुबानी जौहर देखने मिलेगा, फिलहाल गुजरात चुनाव के बाद चंद दिनों का चैन देखने को मिलेगा।
उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों की जुबानी गर्माहट तो पहले ही उत्तर की ठंड में लुप्त हो चुकी है। चंद दिनों का चैन है, क्योंकि नए जुबानी जौहरबाज अब नए साल में ही दिखेंगे।
आपको बता दें कि 2018 की शुरुआत में नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा समेत कर्नाटक की विधानसभाओं के लिए और साल के अंत में राजस्थान, मध्य प्रदेश और मिजोरम के लिए मतदान होगा, इन्ही चुनावों को शिवसेना ने नए साल में जुबानी जौहर से जोड़ा है शिवसेना ने कहा कि नए साल की शुरुआत तक जौहरबाज़ों की जुबानी तलवारें म्यान में ही रहेंगी।
बीजेपी पर वार करते हुए शिवसेना ने कहा कि कई भाजपाइयों ने राहुल गांधी को बार-वाला कहा, तो कुछ ने उनकी तुलना औरंगजेब और अलाउद्दीन खिलजी से की गुजरात चुनाव के अलावा अगर बीजेपी के साढ़े तीन साल का बही खाता खंगाले तो सूची काफी लंबी बन जाएगी। बीजेपी के जौहरबाज फिलहाल शांत हैं लेकिन ये शांति ज्यादा दिनों की नहीं है।


