सीएम भूपेश की लोकप्रियता से घबराई भाजपा : राजकुमार
जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार तामो ने कहा है कि प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने जाति के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके पूरे परिवार की पूरी तरह मदद की

दंतेवाड़ा। जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार तामो ने कहा है कि प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने जाति के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके पूरे परिवार की पूरी तरह मदद की। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के इशारे पर ही जाति के मामले में याचिका लगायी गयी फिर वापस भी ली गयी। यह स्व. जोगी को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से फायदा पहुंचाने का ही तरीका था।
जारी बयान में श्री तामो ने कहा है कि कांग्रेस हाई कमान ने कभी भी स्व. श्री जोगी को आदिवासी मुख्यमंत्री के रूप में पेश नहीं किया। रमन सिंह स्वयं 15 वर्ष तक इस मामले में मुक दर्शक बने रहे, क्योंकि स्व. जोगी, कांग्रेस को नुकसान पहुंचाकर भाजपा सरकार के लिए फायदेमंद बने रहे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए साहसिक फैसला लिया और स्व. श्री जोगी को पाटी का बाहर का रास्ता दिखाया, नहीं तो अभी भी प्रदेश में भाजपा की सरकार तथा नकली आदिवासी छत्तीसगढ़ राज्य के विकास में बाधक बने रहते।
श्री तामो ने आगे कहा कि रमन सिंह के 15 वर्ष के राज में नक्सली घटनाओं में काफी बढ़ोत्तरी हुई। कई जवान शहीद हुए। आदिवासियों की जन संख्या में 3 प्रतिशत की कमी आयी। इसके पीछे भी एक षडय़ंत्र था। किसानों के मामले में भी भाजपा सरकार ने छल किया। बोनस और समर्थन मूल्य का वादा कर किसानों को केवल आश्वासन ही दिया। पूरे 15 वर्ष के कार्यकाल में न मंडी चुनाव हुए और न ही जल उपभोक्ता समितियों के चुनाव कराये गए। भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ राज्य की अस्मिता और स्वाभिमान की रक्षा की दिशा में कदम उठाये गए। किसानों के हित में फैसले लिये गए, गोधन की महत्ता बतायी गयी। प्रदेश सरकार की लोकप्रियता से भाजपा घबरायी हुई और अनर्गल प्रलाप कर रही है।


