Begin typing your search above and press return to search.
भाजपा का कांग्रेस पर पलटवार
अरूण जेटली ने अर्थव्यवस्था को गति देने के सरकार के कदमों को ‘मायाजाल’ बताने सम्बन्धी कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि जिन लोगों ने देश को बर्बाद कर दिया वे अब प्रवचन दे रहे हैं

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अर्थव्यवस्था को गति देने के सरकार के कदमों को ‘मायाजाल’ बताने सम्बन्धी कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि जिन लोगों ने देश को बर्बाद कर दिया वे अब प्रवचन दे रहे हैं ।
श्री जेटली ने यहां भाजपा मुख्यालय पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उसके कार्यकाल में 2008 -12 के दौरान अंधाधुंध कर्ज देकर बैंकों को खोखला कर दिया गया और उनकी असलियत को छिपाकर देश -दुनिया की आखों में धूल झोंकी गयी ।
Next Story


