Top
Begin typing your search above and press return to search.

अजमेर को पिछड़ेपन पर ले जाने के लिए भाजपा जिम्मेदार : कांग्रेस

राजस्थान में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने पिछले 20 सालों में अजमेर को पिछड़ेपन पर ले जाने के लिये भाजपा विधायक वासूदेव देवनानी तथा अनीता भदेल को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ " 20 साल अजमेर बेहाल " ( 2003 से 2023 ) , जनता जवाब मांग रही है

अजमेर को पिछड़ेपन पर ले जाने के लिए भाजपा जिम्मेदार : कांग्रेस
X

अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने पिछले 20 सालों में अजमेर को पिछड़ेपन पर ले जाने के लिये भाजपा विधायक वासूदेव देवनानी तथा अनीता भदेल को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ " 20 साल अजमेर बेहाल " ( 2003 से 2023 ) , जनता जवाब मांग रही है ...पोस्टर का भी विमोचन किया ।

अजमेर में आज आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री जैन ने कहा कि कभी राजस्थान का मैनचेस्टर कहलाया जाने वाला अजमेर वर्तमान भाजपा जनप्रतिनिधियों के कारण गर्त में जा रहा है। उन्होंने कहा कि 20 साल पहले अजमेर ज्यादा अच्छा था ।

श्री जैन ने कहा कि कांग्रेस के सचिन पायलट ने अजमेर सांसद रहते उल्लेखनीय विकास कार्य किये।

अजमेर जिले में किशनगढ़ हवाईअड्डा , बांदरसिंदरी में राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बेहतरीन रेलवे स्टेशन, नई ट्रेनों की श्रृंखला जैसे कार्यों की सौगात अजमेर को दी और अनेकों विकास कार्य कराये। लेकिन 20 वर्षों में चार बार विधायक रह लिए देवनानी-भदेल तथा 34 साल तक नगरनिगम में भाजपा बोर्ड शहर को गर्त में ले गये।
मामूली बरसात में शहर जलमग्न हो गया , आज की विकसित कालोनियों में भी पानी निकासी एक समस्या बन गई । 1975 की बाढ़ में भी कई बस्तियों में पानी नहीं भरा लेकिन आज हालात दुखदायी हैं।

श्री जैन ने अजमेर स्मार्ट सिटी में सौ करोड़ खर्च किये जाने के बावजूद जहां शहर की कायापलट हो जानी चाहिए, वहीं दुर्दशा बढ़ गई है । अजमेर की जनता को स्मार्ट सिटी का झुनझुना पकड़ा कर पैसों का दुरुपयोग किया गया , जिसकी जांच व समीक्षा होनी चाहिए। उन्होंने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की अक्षरशः पालना होने की मांग करते हुए, नियमविरुद्ध निर्माण को हटाने की वकालत की है।

अजमेर के पटेल मैदान में निर्माण पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि यह 50 वर्षों से भी ज्यादा समय से जनोपयोगी जिलास्तरीय कार्यक्रम का मुख्य केंद्र बिंदु था लेकिन आज उसका व्यवसायिक करण कर दिया गया । सूचना केन्द्र जो पत्रकारों के लिये उपयोगी है , वहां भी अवांछित निर्माण कर दिये गये।

उन्होंने शहर में पालबीचला से स्टेशन तक वैकल्पिक मार्ग को मूर्त रूप दे दिये जाने की स्थिति में एलिवेटेड रोड की जरूरी नहीं होना बताया और कहा 285 करोड़ अन्य विकास कार्य पर खर्च किये जा सकते थे। उन्होंने अजमेर में टाटा पावर को भाजपा राज में ही काम दिये जाने की बात कहते आरोप लगाया कि इन भाजपाइयों की गलत नीतियों का खामियाजा शहर की जनता भुगत रही है ।

संवाददाता सम्मेलन में शहर कांग्रेस प्रवक्ता मुज्जफर अली, अंकुर त्यागी तथा पार्षद नरेश सत्यावना मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it