जम्मू-कश्मीर के हालात के लिए भाजपा जिम्मेदार: संजय सिंह
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के लिये केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जिम्मेदार

इलाहाबाद । आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के लिये केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जिम्मेदार है।
प्रदेश प्रभारी ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि जम्मू-कश्मीर में सत्ता लोलुपता के कारण ही भाजपा और पीडीपी साथ-साथ आई थीं। दोनों दलों ने एक दूसरे के खिलाफ प्रचार किया था और आखिर में हाथ मिला लिया। नतीजा यह हुआ कि कश्मीर बर्बादी की राह पर बढ़ गया। आज जम्मू-कश्मीर की जो भी स्थिति है उसकी सारी जवाबदेही भाजपा की है।
श्री सिंह ने कहा कि संसद पर 2001 में हुए हमले में दोषी पाए गए अफ़ज़ल गुरू को जम्मू-कश्मीर की सत्ताधारी पार्टी पीडीपी 'शहीद' मानती रही है। भाजपा भी साढे तीन साल तक पीडीपी के राग में राग अलापती रही। 2019 चुनाव से पहले अब भाजपा को देश भक्ति की याद आ गयी लेकिन पिछले साढे तीन साल तक देश भक्ति की याद कहां गयी थी।
उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में 1800 बार पाकिस्तान ने सीमा का उल्लंघन किया। आजादी के बाद सीमा उल्लंघन की यह सबसे अधिक घटना है। सैकड़ों जवान और उतने ही नागरिक मारे गये, पत्थरबाजों के हजारों की संख्या में मुकदमें वापस लिए गए। आठ साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ। भाजपा के कार्यकर्ता बलात्कारियों के समर्थन में घाटी में नारेबाजी करते रहे। ये सारी घटनाएं जम्मू-कश्मीर की कड़वी दास्तान है।
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि नोटबंदी से आतंकवाद की कमर टूट जायेगी। कैशलेस सोसायटी बनायेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पेपर में आया कि देश में 19 लाख करोड़ रूपये कैश मार्केट में आ चुका है। ड़ेढ वर्षों में कैश कम होना तो दूर यह लगातार बढ़ता जा रहा है।


