माणिक सरकार से बीजेपी ने मांगा इस्तीफा
उच्चतम न्यायालय की ओर से नौकरी से निकालने के आदेश के बाद आज मुख्यमंत्री माणिक सरकार के इस्तीफे की मांग के साथ राज्यव्यापी प्रदर्शन किया
अगरतला। त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा तृणमूल कांग्रेस की इकाई ने वर्ष 2010 और 2012 में नियुक्त किये 10323 शिक्षकों को उच्चतम न्यायालय की ओर से नौकरी से निकालने के आदेश के बाद आज मुख्यमंत्री माणिक सरकार के इस्तीफे की मांग के साथ राज्यव्यापी प्रदर्शन किया।
उच्चतम न्यायालय की खंडपीठ ने कल त्रिपुरा उच्च न्यायालय के उस फैसले को बरकरार रखा है जिसमें शिक्षकों की नियुक्ति को मई 2014 में अवैध तथा नियुक्ति की प्रक्रिया को असंवैधानिक करार दिया था।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिप्लब कुमार देब ने यहां आज कहा कि पार्टी शिक्षकों की नियुक्ति के मामले की केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने के लिए उच्च न्यायालय जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति में जबरदस्त धांधली हुई है।
उन्होंने कहा कि पार्टी श्री सरकार और शिक्षा मंत्री के इस्तीफा देने तक अब आंदोलन जारी रखेगी। श्री देब ने कहा कि 10323 परिवारों के भविष्य को जोखिम में डालने वाले को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। तृणमूल कांग्रेस तथा कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल शिक्षक भर्ती में हुई गड़बड़ी में सत्तारुढ दल को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।


