Begin typing your search above and press return to search.
भाजपा ने जारी की तेलंगाना के लिए 20 उम्मीदवारों की तीसरी सूची
भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने 20 उम्मीदवारों की तीसरी सूची गुरुवार रात जारी कर दी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने 20 उम्मीदवारों की तीसरी सूची गुरुवार रात जारी कर दी।
पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति ने इन नामों को स्वीकृति दी है। चुनाव समिति के सचिव एवं केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सूची जारी की।
उम्मीदवार का नाम निर्वाचन क्षेत्र
1. लक्ष्मा रेड्डी येल्लारेड्डी 2. प्रताप रामकृष्णा वेमुलावाडा 3. पुप्पाला रघु हुजूराबाद 4. सी एस रेड्डी हुस्नाबाद 5. अकुला राजैया मेडक 6. जी रवि कुमार गौड नारायणखेड 7. बी राजेश्वर राव देशपांड रंगारेड्डी 8. पी करुणाकर रेड्डी पाटनचेरु 9. श्रीमती कोथा अशोक गौड इब्राहिम पट्टनम 10. के प्रकाश चेवेल्ला (सु.) 11. देवरा करुणाकर नामपल्ली 12. सतीश गौड़ सिकंदराबाद 13. एन आर नामाजी कोडांगल 14. श्रीमती जी पद्मजा रेड्डी महबूब नगर 15. श्रीमती रजनी माधवा रेड्डी आलमपुर (सु) 16. श्रीरामोजु शनमुख नालगोंडा 17. के लिंगायह नक्रेकल (सु) 18. जे हुसैन नाइक महबूबाबाद (सु) 19. श्रीमती वुपल्ला शारदा खम्मम 20. डॉ. श्यामल राव मधीरा (सु)
गौरतलब है कि तेलंगाना में सात दिसंबर को विधानसभा चुनाव होंगे।
Next Story


