Begin typing your search above and press return to search.
भाजपा ने सात उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज सात उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की

नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज सात उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की।
पार्टी के कार्य कारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने यहां यह सूची जारी की।
Fourth list of BJP candidates for the ensuing General Election to the Legislative Assembly of Maharashtra. pic.twitter.com/lpTX9oSPug
— BJP (@BJP4India) October 4, 2019
इससे पहले भाजपा ने मंगलवार को 125 उम्मीदवार, बुधवार को 15 और गुरुवार को 4 उम्मीदवारों की तीन सूचियों को जारी किया था। इस तरह से भाजपा अब तक 151 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
आज की सूची में पार्टी ने मुक्तिनगर से श्रीमती रोहिणी कडसे, काटोल से चरण सिंह ठाकुर, तुमसर से प्रदीप पाडोले, नासिक पूर्व से राहुल ढिकोले, बोरिवली से सुनील राणे, घाटकोपर पूर्व से पराग शाह और कोलाबा से राहुल नार्वेकर को टिकट दिया गया है।
Next Story


