भाजपा ने लालू की सज़ा पर केजरीवाल की चुप्पी पर उठाएं सवाल
भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार पर मौन साधने को लेकर हमला किया है और इसे लेकर राजधानी में कई स्थानों पर होर्डिंग्स लगाये हैं।

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार पर मौन साधने को लेकर हमला किया है और इसे लेकर राजधानी में कई स्थानों पर होर्डिंग्स लगाये हैं।
केजरीवाल सरकार पार्टी के 20 विधायकों के लाभ का पद मामले में अयोग्य ठहराये जाने के बाद विपक्ष के निशाने पर हैं और विपक्ष दिल्ली सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है।
भाजपा के दिल्ली इकाई प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने राजधानी में जगह-जगह होर्डिंग्स लगावाए हैं और इनमें लालू यादव को चारा घोटाले के दो मामलों में पिछले कुछ दिनों में केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की विशेष अदालत से सजा पाने पर मुख्यमंत्री की चुप्पी को लेकर सवाल किए हैं।
बग्गा की तरफ से लगाए गए होर्डिग्स में कहा गया है “ भ्रष्टाचार के खिलाफ बात करने वाले तथाकथित ईमानदार अरविंद केजरीवाल अपने दोस्त लालू यादव की सजा पर मौन क्यों।”
उन्होंने दिल्ली विधानसभा की गैलरी में टीपू सुल्तान की तस्वीर लगाये जाने को मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। ट्वीटर पर डाले वीडियो में श्री बग्गा ने कहा जिस शासक ने हजारों हिन्दू,भाई बहनों का धर्म परिवर्तन कराया ऐसे टीपू सुल्तान की तस्वीर विधानसभा में लगाने पर मेरा सिर शर्म से झुक गया।
उन्होंने कहा कि विधानसभा में देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले गुरु तेगबहादुर और भाई मतिदास समेत अन्य संत महात्माओं की तस्वीर लगाई जानी चाहिए थी।
बग्गा ने टीपू सुल्तान की तस्वीर हटाने और देश के लिए शहीद होने वाले महापुरुषों की तस्वीर लगाने की मांग की है।


