Top
Begin typing your search above and press return to search.

भाजपा जनसंपर्क पदयात्रा पटेवा से बिरेझर पहुंची

भाजपा द्वारा सघन जनसंपर्क यात्रा का दौरा जारी है

भाजपा जनसंपर्क पदयात्रा पटेवा से बिरेझर पहुंची
X

राजनांदगांव। भाजपा द्वारा सघन जनसंपर्क यात्रा का दौरा जारी है। इसी कड़ी में डोंगरगढ़ विधानसभा के अंतर्गत यात्रा ग्राम पटेवा से शुरू होकर इरईकला, बिजेतला, मोहंदी, मुरमंदा होते हुए बिरेझर में समाप्त हुई। इरईकला में सभा का अयोजन किया गया था। पदयात्रा में शामिल विधायिका सरोजनी बंजारे, राजगामी संपदा अध्यक्ष रमेश पटेल एवं जिला भाजपा मंत्री राजेश श्यामकर ने सभा को संबोधित किया।

श्यामकर ने अपने उद्बोरध में कहा कि हाथों से हाथ मिलाने, हर वर्ग हर जन को अपना बनाने आओ शुरू करें ऐसी यात्रा जिसमें हर गांव, गरीब, किसान, मजदूर, गृहणी, विद्यार्थी, कर्मचारी व समाज के उच्च वर्ग से लेकर पिछड़े जन तक हमारी पहुंच मजबूत हो सके। इस ऐतिहासिक यात्रा में आए आप सभी लोगों का मैं तहे दिल से स्वागत करता हूं। इस यात्रा की सफलता का दारोमदार आप उपस्थित जनों के मजबूत कंधो पर है। आपकी दृढ़ इच्छा एवं संकल्प शक्ति जितनी मजबूत होगी हमारी यात्रा उतनी ही सफल होगी।

इस यात्रा को सफल बनाने पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता को कमर कस कर तैयार होना होगा। पदयात्रा हेतु प्रत्येक दिन के लिए भी दिन प्रभारी नियुक्त किए गए हैं इस यात्रा में उनकी महती भूमिका होगी। वह उस दिन पूरे टीम का कैप्टन होगा और कैप्टन को पूरे दिन उर्जावान रहना होगा ताकि अपनी टीम में जोश व हिम्मत भर सके। इस यात्रा को सफल बनाने हमें एक दूसरे के सहयोग की आवश्यकता है क्योंकि एकता में शक्ति है, कहते हैं एक लकड़ी को तोड़ना तो आसान है, पर लकड़ी की एक गठ्ठी को तोड़ना मुश्किल है।

अत: मंडल के सभी मोर्चा- प्रकोष्ट के पदाधिकारी व सदस्यों को भी अपनी भूमिका समझते हुए इस यात्रा में अपना शत प्रतिशत योगदान देना होगा। आगामी विधानसभा चुनाव में हमें 65 प्लस का लक्ष्य दिया गया है। हमें यह ध्यान रखना है कि इस पद यात्रा के माध्यम ऐसा लाभ मिले कि हम अपना प्रत्यके बूथ जीत जाएं यदि हम अपना प्रत्येक बूथ जीतते हैं तो हम अपना विधानसभा जीत जाएंगे और ऐसी ही पूरे विधानसभा व प्रदेश में अपना-अपना बूथ जीत जाएं तो 65 ही नहीं पूरे 90 विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत होगी।

अंत में उन्होंने सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनओं की जानकारी देते हुए कहा कि उज्जवला योजना, नोनी जतन योजना, प्रधानमंत्रंी आवास योजना जनता के लिए हित को ध्यान में रख कर बनाई गई याजना है। साथ ही मुख्यमंत्री खाद्यान योजना का जिक्र करते हुए कहा पूरे देश में छग इस योजना को लागू करने वाला प्रथम देश है। बाल हृदय योजना को दिल से बनाई गई योजना बताया।

उक्त पदयात्रा में त्रिगुण टांक, विनोद खाण्डेकर, जागेश्वर साहू, नोहेन्द्र सिंह, नरेन्द्र वर्मा, महेश यादव, ललित साहू, हलेश्वरी साहू, राजेश्वरी साहू, रमेश्वरी साहू, दुर्जन देवांगन, जनक साहू, श्यामलाल वर्मा, निर्मल वर्मा, पवन मेश्राम, रामकुमार वर्मा, टाकेश सिन्हा, राकेश साहू, नरेन्द्र वर्म, ललित साहू, जीवराखन साहू, सूर्यकांत भंडारी सहिंत बडी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it