भाजपा अध्यक्ष का भोपाल दौरा कल से होगी शुरू
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के कल से शुरु हो रहे मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के तीन दिवसीय प्रवास को लेकर पार्टी की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के कल से शुरु हो रहे मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के तीन दिवसीय प्रवास को लेकर पार्टी की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के मद्देनजर पार्टी ने राजधानी में जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं। वहीं प्रदेश कार्यालय में भी अध्यक्ष के आगमन के पूर्व सुविधाओं का विस्तार किया गया है।
पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने आज यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि श्री शाह कल नियमित विमान सेवा से भोपाल आएंगे और पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रुकेंगे।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास को सबसे बड़ा पर्व बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा सांगठनिक प्रवास करने वाले श्री शाह राजनैतिक इतिहास के पहले अध्यक्ष हैं।
पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक श्री शाह कल रात नौ बजे स्थानीय राजाभोज हवाई अड्डे आयेंगे, रात्रि विश्राम वे वीआईपी सर्किट हाउस में करेंगे।
श्री शाह 18 अगस्त की सुबह साढे 10 बजे से पहली बैठक लेंगे।
संयुक्त बैठक में पार्टी के केन्द्रीय पदाधिकारी, प्रदेश कोर ग्रुप के सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश प्रवक्ता, सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष, संभागीय संगठन मंत्री, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष, विभाग, प्रकोष्ठ और प्रकल्पों के प्रदेश संयोजक तथा पार्टी के जिला प्रभारी उपस्थित रहेंगे।
इसी दिन से पार्टी अध्यक्ष का न केवल पार्टी सदस्यों बल्कि सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों के साथ बैठकों का दौर शुरु हो जाएगा।
अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान श्री शाह मंत्रिमंडल के सदस्यों और पूर्व सांसदों-विधायकों के साथ भी बैठक करेंगे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक श्री शाह का प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निवास पर भोज का भी कार्यक्रम है।
अपने बहुचर्चित प्रवास के दौरान श्री शाह मुख्यमंत्री निवास में सामाजिक प्रमुखों और संत समाज से भी मिलेंगे।
वे राजधानी के अहम स्थल शौर्य स्मारक का भी भ्रमण करेंगे। श्री शाह 20 अगस्त की रात दिल्ली लौटेंगे।


