भाजपा की चुनाव से पहले डराने-धमकाने की रणनीति तेलंगाना में काम नहीं आएगी : बीआरएस
तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य के.कविता ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने चुनाव पूर्व डराने-धमकाने की रणनीति नौ राज्यों में अपना चुकी है लेकिन यह तेलंगाना में काम नहीं आएगी

हैदराबाद। तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य के.कविता ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने चुनाव पूर्व डराने-धमकाने की रणनीति नौ राज्यों में अपना चुकी है लेकिन यह तेलंगाना में काम नहीं आएगी।
बीआरएस के अध्यक्ष एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी सुश्री कविता ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा,“ हम डरेंगे नहीं क्योंकि हमें लोगों का समर्थन प्राप्त है।
हम भाजपा की अफलताओं का भंडाफोड़ करना जारी रखेंगे।भाजपा सेना, युवाओं और किसानों को पहले ही विफल कर चुकी है।”
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार वास्तव में “प्रधानी और अडानी सरकार” है, वह केवल कुछ लोगों के हितों के लिए काम करती है और इसलिए विपक्ष को अपनी आवाज उठाने के लिए परेशान और प्रताड़ित करती है। उन्होंने सवाल किया कि सरकार आम नागरिक को खराब शासन और नीतियों की सजा क्यों देती है।
सुश्री कविता शनिवार को दिल्ली के शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होंगी और उन्होंने आज कहा कि महात्मा गांधी की सच्चाई की धरती अब झूठ की धरती बन गई है।
उन्होंने कहा,“ मैं देशवासियों को संदेश देना चाहती हुं कि एक राष्ट्र- एक मित्र वाली सरकार को मौका न दें और विपक्ष की बात सुनें।”
उन्होंने कहा कि कंस भी कई कोशिशों के बाद भी भगवान कृष्ण को जन्म लेने से नहीं रोक सका था। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल या नेता को यह नहीं सोचना चाहिए कि वे खुद भगवान से बड़े हैं।
उन्होंने विपक्ष में कांग्रेस की भूमिका वाले एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस को जनता और देश के लिए अपनी भूमिका तय करनी चाहिए और उसे राष्ट्र के हित में अपनी पार्टी से आगे की सोचने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि केसीआर ने विपक्षी एकता के लिए एक मजबूत मोर्चा बनाने की कई कोशिश की है, मुख्यमंत्री का विश्वास है कि हम कोशिश करते रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि यह मोर्चा देश के लोगों की भलाई के लिए काम करे। उन्होंने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि हम टीम प्लेयर बनें और 2024 में भाजपा को हराने के लिए मिलकर काम करें।
बीआरएस की नेता ने कहा कि तेलंगाना में हमारी सरकार ने पूरे देश में साबित किया है कि अगर सरकार चाहे तो विविधताओं से भरे हुए भारत की वास्तविक तस्वीर आसानी से बना सकती है और प्रचारित कर सकती है।
अपने संबोधन में सुश्री कविता ने कहा कि वर्तमान में भाजपा के रडार पर तेलंगाना है क्योंकि उनका “मोदी से पहले ईडी” वाला एजेंडा सामने आ चुका है।
कुछ आंकड़े साझा करते हुए, उन्होंने कहा कि पिछले जून से भारत सरकार लगातार अपनी एजेंसियों को तेलंगाना भेज रही है और वह इसलिए क्योंकि तेलंगाना में नवंबर या दिसंबर में चुनाव होने वाले हैं।
उन्होंने कहा,“ सीबीआई के 100 से ज्यादा छापे, ईडी के 200 छापे, आयकर के 500 से ज्यादा छापे और 500 से 600 लोगों से पूछताछ की गई है। ये सभी या तो नेता हैं, हमारी पार्टी के सदस्य हैं या व्यापारिक घरानों से हैं जो भाजपा की आज्ञाओं का पालन नहीं करते हैं।”
सुश्री कविता ने कहा कि भारत सरकार स्वतंत्र एजेंसी के प्रमुखों के कार्यकाल का विस्तार करती है लेकिन अग्निवीर योजना का विस्तार नहीं करती है।
उन्होंने कहा,“ यह केवल मेरा ही मुद्दा नहीं है क्योंकि हमारी पार्टी में 15-16 नेताओं को निशाना बनाया गया है।” उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया कि वह जनता से बात करें और उन्हें बताएं कि उन्होंने तेलंगाना और देश के लिए क्या किया है। उन्हें कहा कि उन्हें चुनाव जीतने से पहले लोगों का दिल जीतने की कोशिश करनी चाहिए।


