Top
Begin typing your search above and press return to search.

एसवाईएल नहर केे मुद्दे पर भाजपा ने सकारात्मक रुख नहीं दिखाया तो दिखाएंगे काले झंडे: अभय चौटाला

 हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने आज कहा कि एसवाईएल नहर केे मुद्दे पर यदि भाजपा इनेलो अमित शाह की 15 फरवरी कोे आयोेजित की जानेे वाली मोेटर साइकल रैैली को काले झंडे दिखाएगा।

एसवाईएल नहर केे मुद्दे पर भाजपा ने सकारात्मक रुख नहीं दिखाया तो दिखाएंगे काले झंडे: अभय चौटाला
X

सिरसा। हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने आज कहा कि सतुलज-यमुना जोड़ (एसवाईएल) नहर केे मुद्दे पर यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेे सकारात्मक रुख नहीं दर्शाया तोे इंडियन नेेशनल लोकदल (इनेलो) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की 15 फरवरी कोे आयोेजित की जानेे वाली मोेटर साइकल रैैली को काले झंडे दिखाएगा।

चौटाला जमाल गांव में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले 13 माह से सर्वोच्च न्यायालय की ओर से हरियाणा के हक में सतलुज यमुना लिंक नहर का फैसला दिए जाने के बावजूद केंद्र और प्रदेेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारें लागू करवा पाने में नाकाम रही हैं जिससे पार्टी का कथित तौर पर किसान हितैषी चेहरा बेनकाब होे गया हैै।

इनेेलोे नेेताओं ने कहा कि आगामी 15 फरवरी को श्री शाह के सम्मान में बहादुरगढ़ से जींद तक मोटरसाइकिल रैली निकाले जाने का कार्यक्रम है मगर इनेलो उनसे पूछेेगा कि क्या वे एसवाईएल का फैसला केंद्र से बातचीत कर लागू करवाएंगे? यदि उन्होंने सकारात्मक संदेश दिया तो उनकी बाइक रैली होने दी जाएगी अन्यथा इनेलो उन्हें काले झंडे दिखाकर उनका पुरजोर विरोध करेगी।

चौटाला ने कहा कि वे निरंतर पिछले 16 महीनों से एसवाईएल नहर के निर्माण एवं हरियाणा के हक का पानी दिलाने के लिए संघर्षरत हैं और इस कड़ी में अभी तक राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने से लेकर अंबाला में गिरफ्तारियां देने एवं संसद पर प्रदर्शन आदि किया जा चुका है।
चौटाला ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से आह्वान किया कि वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस मुद्दे पर एकजुटता दिखाएं ताकि हरियाणा के हक का पानी किसानों के खेतों तक पहुंचाया जा सके।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it