Begin typing your search above and press return to search.
भाजपा की संसदीय दल की बैठक शुरू, अमित शाह, जेपी नड्डा मौजूद
भाजपा के संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी संसदीय दल की बैठक के लिए अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पहुंच गए हैं

नई दिल्ली। भाजपा के संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी संसदीय दल की बैठक के लिए अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पहुंच गए हैं।
बैठक शुरू होने से पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई।यूक्रेन की स्तिथि पर विदेश मंत्री के द्वारा प्रेज़ेंटेशन दिया जाएगा।
पीएम मोदी और जेपी नड्डा का मर्गदर्शन मिलेगा कि कैसे भविष्य में संसद कार्यवाही में अपनी भागीदारी को बढ़ाए और पार्टी संगठन के साथ मिलकर आम जनता तक सरकार के कामों की चर्चा और गरीब कल्याण योजनाओं को ज़मीन पर उतराने का काम करें जिससे सरकार योजनाओं और कामों का फ़ीडबैक लेकर पार्टी को दें।
Next Story


