Top
Begin typing your search above and press return to search.

कांग्रेस के चार साल पर भाजपा ने लगाई पोल खोल प्रदर्शनी

भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर जिला द्वारा आज कांग्रेस सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर पोस्टर प्रदर्शनी लगाई शहर के केंद्र नगर घड़ी चौक पर आयोजित प्रदर्शनी में भाजपाईयो ने कांग्रेस द्वारा किए गए वादों की एक पोस्टर प्रदर्शनी लगाई

कांग्रेस के चार साल पर भाजपा ने लगाई पोल खोल प्रदर्शनी
X

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर जिला द्वारा आज कांग्रेस सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर पोस्टर प्रदर्शनी लगाई शहर के केंद्र नगर घड़ी चौक पर आयोजित प्रदर्शनी में भाजपाईयो ने कांग्रेस द्वारा किए गए वादों की एक पोस्टर प्रदर्शनी लगाई।

जिसमे कांग्रेस द्वारा किए गए 36 वादों के 36 पोस्टर कटआउट लगाए गए प्रत्येक पोस्टर में एक वादे का उल्लेख करते हुए कांग्रेस सरकार की नाकामियों को इंगित किया गया ज्ञात हो कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के पूर्व जनता की बीच जाकर 36 वादों का घोषणा पत्र तैयार किया था।

भाजपा नेताओ ने आरोप लगाते हुए कहा कि 36 में से एक भी वादा पूर्ण नही किया गया , जिस कर्ज माफी के लिए कांग्रेस अपनी पीठ थपथपाती है और कहती है कि हमारे आने से किसानों के जीवन मे खुशहाली आई है तो प्रदेश का किसान लगातार खुदखुशी करने को क्यो मजबूर है बोनस के नाम पर आज भी 2 वर्ष का बोनस लंबित है।

शराबबंदी के वादे की भी हवा निकल चुकी है प्रदेश की महिलाओं से शराबबंदी के वादा कर महिलाओं का मत अर्जित करके महिलाओं को ठगने का कार्य भुपेश के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने किया है 4 वर्षों से कमेटियाँ तो बार बार बनती है पर पता नही कमेटियां कैसी रिपोर्ट बनाती है जो हर बार शराब दुकानों की संख्या में वृद्धि हो जाती है।

युवाओं से 2500 बेरोजगारी भत्ता का वादा करके सत्ता पाने वाली सरकार ने 4 वर्ष में एक भी बार इस विषय पर विधानसभा में चर्चा तक नही की रोजगार की बाते करने वाले भुपेश बताएँ की पढ़े लिखे बेरोजगार क्यो आए दिन धरना आंदोलन कर रहे है ये क्या किसी अन्य प्रदेश के युवा हैं।

छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को कांग्रेस ने बिजली बिल हाफ और संपत्ति कर माफ का झूठा वादा किया परंतु धरताल पर वस्तुस्थिति किसी से छुपी नही है बिजली बिल में बढ़ोत्तरी से आम जनता त्रस्त है और संपत्ति कर माफी का तो प्रश्न ही नही उठता ।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष भाजपा नेता धरमलाल कौशिक नेता भी प्रदर्शनी में शामिल हुए उन्होंने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में एक भी ऐसा वर्ग नही जो इस बेलगाम दिशाहीन सरकार से संतुष्ट है आप चाहे महिलाओं की बात करें , युवाओं की बात करें या गाँव गरीब किसान हर वर्ग आज इस कांग्रेस सरकार से परेशान है जिस नरवा , गरवा , घुरवा और बाड़ी का ढोल यह कांग्रेस सरकार पीट रही है उसकी जमीनी हकीकत क्या है यह किसी को बताने की आवश्यकता नही नरवा के नाम से यदि एक भी नई सिंचाई योजना का आरंभ किया गया है तो जनता के सामने लाए , गरवा और गोठानो के नाम पर केवल घोटाला ही किया जा रहा है , घुरवा गोबर खरीदी के नाम पर नित नए घोटाले आए दिन मीडिया में खबरे पढऩे मिल जाती है ।

मोतीलाल साहू ने कहा कि शांति का टापू कहा जाने वाला छत्तीसगढ़ आज अपराधगढ़ बन चुका है महिला अपराध में प्रदेश 6वें स्थान पर है , बुजुर्गों के खिलाफ अपराध में दूसरे स्थान पर है लगातार हत्याएं , बलात्कार और लूट अब आम बात हो गई है अब तो स्थिति यह है कि इनके स्वयं के नेता को सारे राह गोलि मार दी जाती है तो आम जनता की सुरक्षा की बात तो दोयम है भूमाफिया , रेत माफिया , कोल माफिया और नशा माफिया कांग्रेस सरकार की सह पर खूब फल फूल रहे हैं ।

आज के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से धरम लाल कौशिक , पूर्व मंत्री राजेश मूणत , मोतीलाल साहू , संजय श्रीवास्तव , पूनम चंद्राकर , जयंती भाई पटेल , लक्ष्मी वर्मा , अमित साहू ,बजरंग खंडेलवाल , मुरली शर्मा , सत्यम दुवा, मनीषा चंद्राकर , अकबर अली , गोपी साहू, जीतेन्द्र गोलछा,राहुल राय , संजू नारायण सिंह , सचिन मेघानी ,पुरषोत्तम देवांगन , सुनील चौधरी , अनिल सोनकर , रविन्द्र ठाकुर , मृत्युंजय दुबे, दीपक जायसवाल, भोला साहू, श्रवण शर्मा , डॉ उत्कर्ष त्रिवेदी , राहुल राव ,अर्पित सूर्यवंशी , भूपेंद्र डागा , दीपक तन्ना , राजेश रिछारिया , विकास अग्रवाल , राजेश गुप्ता , अश्वनी विश्वकर्मा , राजेश पांडेय , सहित बड़ी संख्या में प्रदेश एवं जिले के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it