मप्र में भाजपा संगठन होगा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर
भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई ने खुद को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी तेज कर दी है

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई ने खुद को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए पंदीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि 11 फरवरी से समर्पण निधि संग्रह का काम शुरू किया जा रहा है। इस अभियान का प्रभारी प्रदेश संगठन के सह-कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा को बनाया गया है, वहीं जिला स्तर की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सौंपी गई है। भाजपा के प्रदेश कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार पार्टी दिवंगत नेता कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष को संगठन पर्व के रूप में मना रही है। इस पर्व के दौरान पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि 11 फरवरी से समर्पण निधि संग्रह के लिए अभियान शुरू किया जाएगा।
संगठन को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किए जा रहे इस अभियान के सुचारु संचालन के लिए समर्पण निधि संग्रह अभियान का प्रभारी प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा को बनाया गया है। समिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के राष्ट्ीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य सदस्य बनाए गए हैं।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत एवं प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद के निर्देशानुसार समर्पण निधि संग्रह अभियान के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन कालूहेड़ा ने पार्टी नेताओं को जिलों का प्रभार सौंपा है। इसमें प्रदेश शासन के मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया, इंदौर नगर तथा इंदौर ग्रामीण, गोपाल भार्गव को जबलपुर नगर, जबलपुर ग्रामीण एवं निवाड़ी, जगदीश देवड़ा को उज्जैन नगर, उज्जैन ग्रामीण, राजगढ़, भूपेंद्र सिंह को भोपाल नगर, भोपाल ग्रामीण, सागर, ओमप्रकाश सखलेचा को छतरपुर और सिवनी, विश्वास सांरग को टीकमगढ़ और श्योपुर, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव को धार और रायसेन, प्रद्युम्न सिंह तोमर को ग्वालियर नगर, ग्वालियर ग्रामीण और शिवपुरी का प्रभारी बनाया गया है।
इसी तरह पार्टी ने पूर्व मंत्री जयंत मलैया को बालाघाट, दमोह और नरसिंहपुर, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को विदिशा और सीहोर, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल को सतना, रीवा, सीधी एवं सिंगरौली, पार्टी के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व सांसद सुधीर गुप्ता को पन्ना, अशोकनगर और गुना, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी को बुरहानपुर, खंडवा और मुरैना, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन को छिंदवाड़ा, सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा को शाजापुर, आगर मालवा और भिंड, पूर्व मंत्री संजय पाठक को कटनी, शहडोल और उमरिया, सांसद शंकर लालवानी को अलिराजपुर और झाबुआ का प्रभारी बनाया गया है।
इस अभियान में विधायक चेतन कश्यप को नीमच, मंदसौर और रतलाम, विधायक रमेश मेंदोला को देवास और बड़वानी, हेमंत खंडेलवाल को हरदा, होशंगाबाद और बैतूल एवं योगेश मेहता को खरगौन जिले का प्रभार दिया गया है।


