जौनपुर में भाजपा संगठन का चुनाव 13-14 अक्टूबर को
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संगठन पर्व के तहत संगठनात्मक पुनर्गठन की प्रक्रिया के द्वितीय चरण में 13-14 अक्टूबर को चुनाव होना निश्चित

जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संगठन पर्व के तहत संगठनात्मक पुनर्गठन की प्रक्रिया के द्वितीय चरण में 13-14 अक्टूबर को चुनाव होना निश्चित है।
पार्टी के जिला चुनाव अधिकारी राणा प्रताप सिंह रविवार को बताया कि जिले के सभी मंडलों के अध्यक्षों और मंडल समितियों के चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन पर्व संगठन चुनाव के प्रथम चरण के समापन के उपरांत द्वितीय चरण के चुनाव के लिये जिला कार्यालय पर तैयारी बैठक हुई है । प्रथम चरण के चुनाव के उपरांत जौनपुर के 42 मंडलों के 3455 बूथों में से 3331 बूथों के बूथ अध्यक्षों एवं बूथ समितियों का चुनाव संपन्न हो गया है।
उन्होंने बताया द्वितीय चरण के अंतर्गत मण्डल अध्यक्ष, मण्डल समितियों एवं जिला प्रतिनिधि का चुनाव 13 अक्टूबर एवं 14 अक्टूबर को होंगे।उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर को बदलापुर,धनियामऊ, सिंगरामऊ,जमुनिया,शाहगंज, सुइथाकला, जौनपुर दक्षिणी, करंजाकला, खेतासराय,पवारा,बेलवार, मछलीशहर,निगोह, मड़ियाहूं, धर्मापुर, सिरकोनी, मुफ्तीगंज,थानागद्दी,बजरंगनगर, डोभी मण्डल तथा 14 अक्टूबर को महराजगंज, खुटहन,अरसिया ,जौनपुर उत्तरी ,गभीरन, रामदयालगंज, परशुरामपुर ,नौपेडवा,
बैजारामपुर,मुंगराबादशाहपुर, तरहटी, सुजानगंज, मीरगंज, बेलवा, बरसठी, शीतलगंज, नोनारी, रामपुर, जलालपुर,नेवढ़िया,केराकत मंडलों के चुनाव होंगे।


