चुनावी मोड पर भाजपा, नियुक्त किए जिला चुनाव अधिकारी
हरियाणा की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी चुनावी मोड पर आ गई है

चंडीगढ़़। हरियाणा की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी चुनावी मोड पर आ गई है। जिसके चलते प्रदेश चुनाव अधिकारी श्रीनिवास गोयल तथा प्रदेश चुनाव सह अधिकारी जंग बहादुर चौहान ने राज्य के सभी जिलों में जिला चुनाव अधिकारी तथा सह चुनाव अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। आज नियुक्त किए गए सभी जिला चुनाव अधिकारियों तथा सह चुनाव अधिकारियों की बैठक सात दिसम्बर को रोहतक में रखी गई है। इस बैठक में सभी जिला अध्यक्ष तथा जिला प्रभारियों को शामिल होने के निर्देश जारी किए गए हैं।
भाजपा मुख्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार पंचकूला जिले में रोजी मलिक आनंद, अंबाला में सुभाष हजवाना, यमुनानगर में शुभादेश मित्तल, कुरूक्षेत्र के लिए श्यामलाल बंसल, कैथल जिला के लिए मदन चौहान, करनाल जिला के धर्मवीर डागर, पानीपत के लिए जगदीश राणा, सोनीपत के लिए लोकेश नागर, जींद जिला के लिए दिनेश घिलौड़, रोहतक जिला के लिए वरूण श्योराण, झज्जर जिला के लिए राष्ट्रकुमार दहिया, सिरसा जिला के लिए मनदीप मलिक, हिसार जिला के लिए ओमप्रकाश शर्मा, फतेहाबाद जिला के लिए रेनू शर्मा, भिवानी जिला के ललित बत्रा, महेंद्रगढ़ जिला के लिए मनीष यादव, गुरुग्राम जिला के लिए राजीव जैन, नूंह के लिए मेहरचंद गहलोत, पलवल के लिए हुकम सिंह भाटी तथा फरीदाबाद जिला के लिए जीएल शर्मा को जिला चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।


