बिहार और यूपी उपचुनाव के लिए भाजपा ने उतारे उम्मीदवार
भाजपा ने उत्तर प्रदेश और बिहार की तीन लोकसभा सीटों तथा बिहार की एक विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए।

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश और बिहार की तीन लोकसभा सीटों तथा बिहार की एक विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए।
पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे से रिक्त गोरखपुर सीट से उपेन्द्र शुक्ला, राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के त्यागपत्र से खाली हुई फूलपुर सीट से कौशलेन्द्र सिंह पटेल और राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के निधन से रिक्त हुई बिहार की अररिया सीट से प्रदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
इसी तरह से बिहार विधानसभा में भभुआ सीट से रिंकी पांडेय को उम्मीदवार घोषित किया गया है जबकि जहानाबाद विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की पेशकश पर उसकी सहयोगी जनता दल यूनाइटेड ने अभिराम शर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
इन तीनों सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि 20 फरवरी है। मतदान 11 मार्च को और मतगणना 14 मार्च को होगी।


