बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल का किया स्वागत
कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज प्रबंधन के आमंत्रण पर महासंपर्क कार्यक्रम के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपालकृष्ण अग्रवाल मंगलवार कॉलेज पहुंचे

जेवर। कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज प्रबंधन के आमंत्रण पर महासंपर्क कार्यक्रम के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपालकृष्ण अग्रवाल मंगलवार कॉलेज पहुंचे। जहां उनको स्मृतिचिन्ह, पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया।
बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपालकृष्ण अग्रवाल ने लोगों को बीजेपी की केंद्र सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धिओ को गिनाते हुआ कहा कि सभी लोग नमो एप के माध्यम से पीएम नरेन्द्र मोदी से सीधे जुड़कर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है और भारत विश्व की सर्वाेच्च अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है जिसमे उत्तर प्रदेश का बहुत बड़ा योगदान है।
उत्तर प्रदेश में जिला गौतम बुद्ध नगर सर्वाेच्च योगदान के साथ प्रथम स्थान पर है। गोपालकृष्ण अग्रवाल ने लोगों से उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की तथा निस्तारण का आश्वासन दिया।
इसके बाद उन्होंने कस्बे के मांगरौली रोड स्थित ऋषि पाल सिंह के आवास और ब्लूबर्ड पब्लिक स्कूल में भी भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विष्णु लोकतंत्र सेनानी ने की और संचालन नवीन कुमार ने किया। इस मौके पर भूदेव तोमर, त्रिभुवन वशिष्ठ, एडवोकेट राजेंद्र सिंह, सुरेन्द्र सक्सेना, अरविन्द सिंह, यादराम, अमरपाल सिंह, बृजेश कुमार, अशोक पहलवान, डॉ फिलोस्फर शर्मा, विमल जैन आदि मौजूद रहे।


