11-12 जनवरी को दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक दिल्ली में 11 जनवरी से शुरू होगी

नई दिल्ली| भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक दिल्ली में 11 जनवरी से शुरू होगी। इस बैठक में भाजपा के सभी बड़े नेता, पदाधिकारी और चुने हुए प्रतिनिधि भाग लेंगे। पार्टी ने कहा कि परिषद की बैठक मध्य दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होगी। बैठक में 12,000 पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के शामिल होने की संभावना है।
बैठक की तैयारियों पर चर्चा के लिए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में भाजपा महासचिव अनिल जैन ने कहा कि रामलीला मैदान में होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक लोकसभा चुनाव से पहले सबसे बड़ी बैठक होगी।
जैन ने कहा कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय और राज्यों के पदाधिकारियों समेत अन्य नेता भी शामिल होंगे।
तिवारी ने कहा कि बैठक की तैयारियों के लिए 24 विभागों का गठन किया गया है।


