Top
Begin typing your search above and press return to search.

भाजपा सांसद, मंत्रियों ने केंद्रीय बजट को बताया समावेशी, सर्वस्पर्शी व जन-जन का बजट

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश किया, इसके बाद पीएम मोदी ने बजट को लोगों के अनुकूल और प्रगतिशील बताया है

भाजपा सांसद, मंत्रियों ने केंद्रीय बजट को बताया समावेशी, सर्वस्पर्शी व जन-जन का बजट
X

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश किया, इसके बाद पीएम मोदी ने बजट को लोगों के अनुकूल और प्रगतिशील बताया है। इसके अलावा भाजपा के कई अलग अलग सांसदों व मंत्रियों ने इसको सर्वस्पर्शी व जन-जन का बजट बताया है। हालांकि बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे मिडिल क्लास जरूर मायूस हुआ है। इसके अलावा क्रिप्टोकरंसी से होने वाली इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगा दिया गया है।

केंद्रीय सूचना प्रसारण व खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने केंद्रीय बजट 2022-23 को समावेशी, सर्वस्पर्शी व जन-जन का बजट बताते हुए इस जनहितकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन का आभार प्रकट किया है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि, बजट देश के अमृत काल का बजट है। यह बजट समावेशी, सर्वस्पर्शी और जन-जन का बजट है। यह बजट एक तरफ कोरोना के कठिन काल के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था को दिशा व गति देता है तो वहीं दूसरी ओर आजादी के अमृत काल यानी 75वें वर्ष से लेकर आजादी के 100वें वर्ष तक का ब्लूप्रिंट भी प्रस्तुत करता है।

"यह बजट तात्कालिक रूप से आश्वस्त करने वाला मगर साथ ही दूरगामी विजन प्रदान करने वाला दस्तावेज है। वहीं भारत को आत्मनिर्भर बनाने के देशवासियों के सपने को साकार करने की दिशा में यह बजट एक बड़ा कदम है। रक्षा के क्षेत्र में भारत में रक्षा उत्पादन के लिए लागत में दस फीसदी की बढ़ोतरी से हम तेजी के साथ रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होंगे।"

बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा था कि, इस बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी, इस बजट में 16 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है।

इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि, इस बजट में गरीबों और वंचित समाज का विशेष ध्यान रखा गया है। अंत्योदय की भावना को मूर्त रूप देते हुए इस बजट में नल से जल, शौचालय, गरीबों के लिए आवास पर बल दिया जाना स्वागत योग्य है। इसके साथ ही किसानों को जैविक खेती की ओर आकर्षित करने और उनकी आय को दोगुना करने के लक्ष्य से खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने का संकल्प भी दिखता है।

दूसरी ओर इस बजट की तारीफ करते हुए बेंगलुरु से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि, आज का बजट बहुत अच्छा है, आत्मनिर्भर भारत का एक फाउंडेशन इस बजट के माध्यम से रखा गया है। इनमें कॉरपोरेटिव सेक्टर हो, स्टार्ट अप हो, इंडस्ट्री या कैपिटल इन्वेस्टमेंट हो जैसे रेल, हाइवे आदि हो। इस बजट के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करने का एक बहुत बड़ा अवसर आज प्रस्तुत हुआ है।

आगामी दिनों में करोड़ों युवाओं को विशेष रूप में ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं उनको बहुत तेज गति से लाभ मिलने वाला है। मैं इस बजट का स्वागत करता हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला जी का धन्यवाद करता हूं।

बजट 2022 पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी पर तेजस्वी सूर्या ने कहा कि, मध्यम वर्ग के लोगों को रोजगार बहुत आवश्यक होता है। मध्यम वर्ग लोग के लोग राहुल गांधी जैसे नहीं होते। इस बजट से लाखों लोगों को रोजगार का मौका मिलेगा इसलिए यह बजट मध्यम वर्ग के लोगों के लिए है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it