2022 तक भारत को महान देश बनाने के लिये बीजेपी सांसद संकल्प लें: मोदी
नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के प्रत्येक सांसद को आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ, 2022 तक भारत को महान देश बनाने के लिये कम से कम एक कार्य अपने हाथ में लेकर उसे पूरा करने का आज आह्वान किया
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्येक सांसद को आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ, 2022 तक भारत को महान देश बनाने के लिये कम से कम एक कार्य अपने हाथ में लेकर उसे पूरा करने का आज आह्वान किया।
मोदी ने यहां भाजपा संसदीय दल की साप्ताहिक बैठक में ‘संकल्प से सिद्धि’ कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए सांसदों से कहा कि वे 15 अगस्त से 30 अगस्त के बीच संकल्प यात्रा करके 2022 तक भारत को महान बनाने के लिये कोई कार्य चुनें और पांच साल में उसे पूरा करने का संकल्प लें।
उन्होंने देश को गरीबी, भुखमरी, छुआछूत, गंदगी, जातपात और सांप्रदायिकता की बुराई से मुक्त करने में भाजपा सांसदों से आगे आने का संकल्प लेने को प्रेरित किया। श्री मोदी में राज्यसभा चुनाव जीत कर आये भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का स्वागत किया और पार्टी अध्यक्ष के रूप में उनके योगदान की सराहना की।
शाह ने उनके राज्यसभा में निर्वाचन तथा पार्टी अध्यक्ष के रूप में तीन साल तक सहयोग देने के लिये सभी सांसदों काे धन्यवाद दिया। पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को एकीकृत करके सभी को एकल खिड़की प्रणाली के अंतर्गत कैसे लाभ दिलाया जा सकता है, इसे एक पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सबके सामने रखा।
इस प्रेजेंटेशन को लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और केम्ब्रिज विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों की सहायता से तैयार किया गया था। प्रधानमंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष ने इस प्रेजेंटेशन की सराहना की अौर माना कि इससे लोगों तक सरकार एवं उसके कार्यक्रमों की पहुंच आसान हो जायेगी।


