Top
Begin typing your search above and press return to search.

भाजपा सांसद सुरेंद्र नागर मध्यस्थता कर किसानों का आंदोलन समाप्त कराने में जुटे

रालोद विधायक का प्रतिनिधिमंडल धरना स्थल पर पहुंच कर किसानों को दिया समर्थन

भाजपा सांसद सुरेंद्र नागर मध्यस्थता कर किसानों का आंदोलन समाप्त कराने में जुटे
X

ग्रेटर नोएडा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ 25 अप्रैल को नोएडा आ रहे हैं, उससे पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चल रहा किसानों को आंदोलन समाप्त कराने के लिए राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर मध्यस्थता करने में जुट गए। सोमवार को सुरेंद्र नागर की कुछ नेताओं के साथ वार्ता हुई, जिसमें कुछ मुददों पर सहमति बन गई। सूत्रों का कहना प्राधिकरण के एक अधिकारी की वजह से किसानों के साथ वार्ता सफल नहीं हो पाई।

उधर किसान सभा द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विरुद्ध चलाए जा रहे धरने के 56 वे दिन सोमवार किसान सभा के लोगों ने धरना स्थल पर ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस प्रशासन के कार्यों की निंदा करते हुए आंदोलन को तेज करने का प्रस्ताव पारित किया।

Surendra.jpg

धरने में राष्ट्रीय लोक दल का प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर गठिना, हस्तिनापुर क्षेत्र के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह चेयरमैन, विधायक दल के नेता विधायक राजपाल बालियान, खतौली से विधायक मदन भैया, छपरौली से विधायक डॉ अजय कुमार, मेरठ मंडल के अध्यक्ष इंद्रवीर भाटी वरिष्ठ नेता अजीत दौला जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंचे।

मदन भैया ने कहा कि हम धरना स्थल पर पहुंचने से पूर्व पुलिस कमिश्नर से भी मुलाकात कर कर आए हैं और उन्होंने हमें आश्वस्त किया है कि जल्द ही जेल में बंद किसानों को बिना शर्त रिहा कर दिया जाएगा और बाद में जिन लोगों पर मुकदमे हुए हैं उनमें कोई कार्यवाही नहीं होगी। मदन भैया ने कहा कि क्षेत्र के किसानों की यह पीड़ा वर्षों से लंबित है और प्राधिकरण ने यहां के किसानों के साथ धोखा किया है हम किसानों की समस्याओं को सदन में उठाने का कार्य भी करेंगे और साथ ही साथ अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चैधरी को रिपोर्ट सौंपेंगे तथा उन्हें धरनारत किसानों के मध्य जल्द से जल्द लाने का कार्य करेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान सभा के महासचिव हरेंद्र खारी ने बताया कि पुलिस का कार्य निंदनीय है वह लोगों में भय व्याप्त कर धरने को समाप्त करना चाहती है।
पुलिस ने हमारे निर्देश किसानों को जेल में बंद किया हुआ है और लोगों को गांव गांव जाकर मुचलके देने का कार्य कर रही है फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं धरना स्थल से जो हमारा सामान जब्त किया था अभी तक हमको लौटाया नहीं गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it