अगस्ता वेस्टलैंड प्रत्यर्पण मामले में शोभा करंदलाजे ने कांग्रेस पर कसा तंज
भाजपा नेता और कर्नाटक से सांसद शोभा करंदलाजे ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी राजीव सक्सेना और लॉबिस्ट दीपक तलवार के भारत प्रत्यर्पण को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा

नयी दिल्ली । भाजपा नेता और कर्नाटक से सांसद शोभा करंदलाजे ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी राजीव सक्सेना और लॉबिस्ट दीपक तलवार के भारत प्रत्यर्पण को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है।
सुश्री करंदलाजेन ने ट्वीट किया, “ मित्रों अच्छी खबर आयी है, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अधिकारियों ने कांग्रेस के साथियों को पकड़ लिया है और भारत को प्रत्यर्पित कर दिया है। भाजपा सरकार आम आदमी के भरोसे को मजबूत कर रही है।”
GOOD NEWS COMING IN MITRON!
— Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP) January 30, 2019
Friends of #CONgress nabbed by UAE officials & illegally extradited to India, #BJP govt reinforcing the trust of Common man!
AgustaWestland scam accused Rajiv Saxena, UPA era Lobbyist Deepak Talwar being extradited to India.https://t.co/7ljaBhXDyE
रक्षा सौदे में भ्रष्टाचार का खुलासा करने के अपने प्रयासों के तहत जांच एजेंसियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में क्रिश्चियन मिशेल के सहयाेगी और सह-आरोपी राजीव सक्सेना एवं कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार को कल आधी रात को दुबई से प्रत्यर्पित किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजीव सक्सेना ने दिसंबर 2018 में पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय के समन का जवाब नहीं दिया जिसके बाद उनके प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध किया गया। दुबई में रहने वाला चार्टर्ड अकांउटेंट राजीव सक्सेना घोटाले में सह-आरोपी हैं। प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट में उनका नाम शामिल था। दीपक तलवार पर सौदे की प्रक्रिया को लेकर 1000 करोड़ से अधिक की राशि को छिपाने का अारोप है।


