इटावा के विकास को लेकर भाजपा सांसद गंभीर
पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद प्रो.रामशंकर कठेरिया ने इटावा के विकास का बीडा उठाया है

इटावा। पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद प्रो.रामशंकर कठेरिया ने इटावा के विकास का बीडा उठाया है।
इटावा नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक मे पहली दफा शामिल होने आये प्रो.कठेरिया इटावा शहर की बदहाली को लेकर चिंतित दिखाई दिये उन्होने कहा कि अपने शहर को बेहतर बनाना उनका कर्तव्य है। वो इटावा के विकास के लिए कम से कम हजार करोड की विकास योजनाओं की फाइलें खुद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पास ले जायेंगे।
उन्होने कहा कि जिले का महत्व विश्व प्रसिद्व सफारी के निर्माण के बाद बहुत अधिक बढ़ गया है और अब इटावा का विकास देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बड़े स्तर पर कराने की जरूरत है। इटावा राजनीतिक एवं ऐतिहासिक रूप से काफी समृद्ध है। ऐसे में लायन सफारी के शुरू होने के बाद देशी-विदेशी पर्यटक इटावा आएंगे । जरूरी है कि शहर के विकास को आगे आने वाले समय के लिहाज से पूरा किया जाए।
प्रो कठेरिया ने कहा कि सभी वार्ड व शहर की सभी गलियों में नाली का एक संपूर्ण प्रस्ताव तैयार किया जाए इसके लिए जितने भी बजट की आवश्यकता होगी वह शासन से इसे स्वीकृति दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष नहीं केवल हम सबका लक्ष्य होना चाहिए कि सबकी सहमति से शहर का विकास हो।


